#2 स्मैकडाउन को काफी समय से बड़े नामों की कमी खल रही है
जबसे पॉल हेमन रॉ के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने हैं, स्टोरीलाइंस में स्पष्ट रूप से बदलाव आए हैं। दूसरी ओर एरिक बिशफ ने हाल ही में ब्लू ब्रांड की बागडोर संभाली है और अगले कुछ सप्ताह में हमें इस ब्रांड में नई चीजें देखने को मिलने वाली हैं।
रेसलमेनिया 35 में WWE चैंपियन बनने के बाद कोफ़ी किंग्सटन को अधिकतर मैचों में जीत ही मिली है, इसके बावजूद स्मैकडाउन को ना जाने किस चीज की कमी महसूस हो रही है। हालांकि इस बीच शेन मैकमैहन ने भी बेहद अच्छे ढंग से अपना हील किरदार निभाया है लेकिन अब समय आ गया है कि बड़े और नामी सुपरस्टार्स पर दांव खेला जाए।
अब यदि रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच यह फ्यूड सफल रही तो सोचिए रेड ब्रांड के साथ साथ ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप भी नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में पुरुष रेसलर्स ने महिला रेसलर्स पर हमला किया