डब्लू डब्लू ई (WWE) को फॉक्स कंपनी के साथ डील कर बहुत समय हो गया है। इस डील के अनुसार WWE अपने टीवी शो स्मैकडाउन लाइव को इस साल अक्टूबर महीने से फॉक्स चैनल पर प्रसारित करेगी। स्मैकडाउन लाइव का पहला एपिसोड फॉक्स पर 4 अक्टूबर को प्रसारित होगा। WWE और फॉक्स दोनों ही कंपनी चाहती है कि यह पहला एपिसोड बहुत जबरदस्त और दिलचस्प हो।
इसके लिए WWE ने इस साल की शुरुआत में सुपरस्टार शेकअप के द्वारा रोमन रेंस को ब्लू ब्रांड में भेजा। अभी हाल ही में यह अफवाह निकलकर सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर आने वाले समय स्मैकडाउन लाइव में दिख सकते हैं। इसके साथ ही अब एक और रिपोर्ट सामने आई जिसके अनुसार WWE इस शो के डेब्यू एपिसोड को यादगार बनाने के लिए द रॉक से बातचीत कर रही है।
इस आर्टिकल हम उन 5 कारणों के बात करेंगे कि किस वजह से WWE द रॉक को स्मैकडाउन लाइव के फॉक्स पर डेब्यू एपिसोड पर दिखाना चाहती है।
#5 द रॉक का प्रसिद्ध वाक्य और स्मैकडाउन में उनका योगदान
WWE में द रॉक भी अन्य सुपरस्टार की तरह आते ही सफल नहीं हुए। द रॉक ने WWE में अपना डेब्यू रॉकी मैविया के नाम वाले गिमिक से किया था। इस गिमिक वह हमेशा खुश और मुस्कुराते हुए दिखते थे लेकिन फैंस को यह गिमिक ज्यादा पसंद नहीं आया। इसके बाद WWE ने उनके किरदार को बदल दिया और उन्होंने द रॉक नाम से वापसी की। इस नए किरदार में वह हील थे।
स्मैकडाउन लाइव को द रॉक के इस किरदार से बहुत फायदा हुआ। इसलिए WWE की पूरी कोशिश रहेगी कि वह द रॉक को इस डेब्यू शो पर जरुर लाएगी।
यह भी पढ़े: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगे
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 व्यूअरशिप जरुर बढ़ेगी
WWE कभी-कभार किसी पीपीवी के टिकट बेचने और टीवी शो की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए लैजेंड और हॉल ऑफ़ फेमर सुपरस्टार को वापस बुलाती है। रेसलमेनिया 28 में द रॉक और जॉन सीना का मैच मेन इवेंट में हुआ था। WWE ने पूरे साल इस मैच को "वन्स इन ए लाइफटाइम" मैच के रूप में प्रमोट किया था और इस वजह से रेसलमेनिया 28 के लिए यह ड्रीम मुकाबला 1 साल से प्रमोट किया जा रहा था और इसके चलते रेसलमेनिया 28 में 1,253,000 टिकट्स के बिकने के साथ 5 साल का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले रेसलमेनिया 23 में सबसे ज्यादा टिकट बिक्री का रिकॉर्ड था।
यह भी पढ़े: WWE ने रोमन रेंस और अंडरटेकर की टैग टीम का नाम और टी शर्ट लॉन्च की
2011 के बाद द रॉक ने कई मौकों पर WWE में अपनी वापसी की है और हर बार उनकी वापसी ने टीवी शो व्यूअरशिप में धमाकेदार बढोत्तरी देखने को मिली है। यह सबसे बड़ा कारण की WWE पूरी कोशिश करेगी कि वह द रॉक को इस पहले डेब्यू एपिसोड में जरुर लाए। द रॉक इस समय हॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर है और पूरी दुनिया में उनके कई फैंस है। इस वजह से उनकी वापसी से स्मैकडाउन के फॉक्स पर पहले एपिसोड की व्यूअरशिप में बढोत्तरी जरुर होगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 शो के एक अलग माहौल देकर नई दिशा में ले जाया जाए
WWE इस समय स्मैकडाउन लाइव को रॉ की तरह बड़ा शो बनाना चाहती है। रोमन रेंस का इस शो पर आना और लैसनर की इस शो पर वापसी की अफवाह इस बात का पक्का सबूत है कि WWE इस एक बड़ा शो बनाना चाहती है। हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार फॉक्स कंपनी चाहती है कि WWE इस शो में पीजी 14 कंटेंट न दिखाकर एडल्ट कंटेंट दिखाए।
इसलिए WWE द्वारा इस शो पर द रॉक को वापस लाना बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि उनकी माइक स्किल हम सभी जानते है कि कितनी बढ़िया है। द रॉक द्वारा 5 मिनट का नॉन पीजी प्रोमो स्मैकडाउन लाइव को एक नई दिशा देगा।
यह भी पढ़े: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगे
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 स्मैकडाउन लाइव पर द रॉक का प्रभाव
WWE इस शो के पहले डेब्यू एपिसोड को रॉ रीयूनियन शो की तरह बनाना चाहती है। इसलिए WWE बहुत से बड़े सुपरस्टार से बात कर रही है जो इसके लिए वापस आ सकते हैं। WWE अधिकतर उन सुपरस्टार को लाना चाहती है जिन्होंने इस शो को इतना बड़ा बनाने अपना योगदान दिया।
जब इसकी बात करते है कि स्मैकडाउन लाइव शो को इतना बड़ा किसने बनाया तो हमारे दिमाग में इन सुपरस्टार का नाम आता है एज, द अंडरटेकर, एडी गुरेरो, जॉन सीना और कर्ट एंगल। इसके अलावा वह सुपरस्टार जिन्होंने इस बड़ा बनाने में अपना योगदान दिया वह कोई और नहीं बल्कि द रॉक है। 2000 की शुरुआत में द रॉक और ट्रिपल एच के बीच की स्टोरीलाइन ने इस शो को उस समय का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला रेसलिंग शो में बदल दिया था। इस वजह से फॉक्स कंपनी भी द रॉक को इस शो पर दिखाना चाहती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#1 रोमन बनाम द रॉक के मैच के लिए शुरूआत
पिछले साल के स्मैकडाउन लाइव के 1000 एपिसोड में WWE की सबसे बड़ी टीम में से एक इवोल्यूशन ने अपनी वापसी की थी। इस एपिसोड में ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच होने वाले मैच की शुरुआत की गई और रेसलमेनिया 35 में यह मैच हुआ। इस मैच को ट्रिपल एच ने जीत लिया था।
यह भी पढ़े: US चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने बड़े टूर्नामेंट में जीता अपना पहला मैच
इस शो में हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिले द रॉक और रोमन रेंस के बीच तो यह आने वाले आगे रेसलमेनिया 36 के बहुत ही बढ़िया होगा। रेसलमेनिया 36 में इन दोनों बड़े सुपरस्टार का मैच कई नए रिकॉर्ड बना सकता है जैसे जॉन सीना और द रॉक के रेसलमेनिया मैच में बने थे। इन दोनों सुपरस्टार के बीच इस मैच की शुरुआत करने के लिए यह एक बेस्ट जगह है। द रॉक बनाम रेंस के ड्रीम मैच का पूरे फैंस कई साल से इंतजार कर रहे हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं