WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद सुपरस्टार्स को 90 डे नो कम्पीट क्लॉज का पालन करना पड़ता है। इस क्लॉज के तहत सुपरस्टार्स रिलीज के 90 दिन बाद ही कोई दूसरी रेसलिंग कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं। यही कारण है कि जब फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज किया जाता है तो इन सुपरस्टार्स को एक बार फिर रिंग में देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ता है। हालांकि, हाल ही के समय में यह भी देखा गया है कि हर एक सुपरस्टार 90 डे नो कम्पीट क्लॉज से नहीं बंधा होता है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE Money in the Bank 2021 में जरूर होनी चाहिएचेल्सी ग्रीन & एलिस्टर ब्लैक जैसे सुपरस्टार्स इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। आपको बता दें, ब्लैक ने कंपनी से रिलीज के एक महीने बाद ही AEW में डेब्यू कर लिया था और ग्रीन ने भी 90 दिन खत्म होने से पहले ही ROH में दस्तक दे दी थी। इस आर्टिकल में हम रिलीज किये गए 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें नए रेसलिंग प्रमोशन में कम्पीट करने की इजाजत मिल चुकी है।5- पूर्व WWE सुपरस्टार मिकी जेम्सBreaking news from @MickieJames! #Empowerrr will feature the first @nwa Women's Invitational Cup. Winner will face our Women's Champ at #NWA73. @TheTootieLynn of St. Louis announced as first participant. #RaceToTheChaseFULL PRESS CONFERENCE: https://t.co/XRA3jlkHcK pic.twitter.com/MpczJy2zWE— Joe Galli (@JoeGalliNews) July 13, 2021मिकी जेम्स को 15 अप्रैल को WWE द्वारा रिलीज किया गया था और 90 डे नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने की वजह से मिकी जेम्स दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में कम्पीट करने के लिए आजाद हो गई हैं। मिकी जेम्स ने हाल ही में NWA में नजर आकर सभी को हैरान कर दिया था और उन्होंने घोषणा की थी कि इस रेसलिंग प्रमोशन के लिए वह विमेंस शो प्रोड्यूस करने वाली हैं।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिएअब जबकि, मिकी का WWE के साथ 90 डे नो कम्पीट क्लॉज समाप्त हो चुका है, संभव है कि मिकी भी इस शो में कम्पीट करती हुई दिखाई दे सकती हैं। मिकी के पास रेसलिंग करने का सालों का अनुभव है इसलिए वह जिस भी रेसलिंग प्रमोशन का हिस्सा बनेंगी, उस प्रमोशन को काफी फायदा होगा। मिकी जेम्स के पति निकी एडलिस इस वक्त NWA का हिस्सा हैं इसलिए मिकी भी आने वाले कुछ समय तक NWA का हिस्सा बने रह सकती हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!