WWE द्वारा रिलीज किये गए 5 सुपरस्टार्स जिन्हें नए रेसलिंग प्रमोशन में कम्पीट करने की इजाजत मिल चुकी है 

बिली के & पेय्टन रॉयस और जैक्सन राइकर & वेज्ली ब्लेक
बिली के & पेय्टन रॉयस और जैक्सन राइकर & वेज्ली ब्लेक

WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद सुपरस्टार्स को 90 डे नो कम्पीट क्लॉज का पालन करना पड़ता है। इस क्लॉज के तहत सुपरस्टार्स रिलीज के 90 दिन बाद ही कोई दूसरी रेसलिंग कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं। यही कारण है कि जब फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज किया जाता है तो इन सुपरस्टार्स को एक बार फिर रिंग में देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ता है। हालांकि, हाल ही के समय में यह भी देखा गया है कि हर एक सुपरस्टार 90 डे नो कम्पीट क्लॉज से नहीं बंधा होता है।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE Money in the Bank 2021 में जरूर होनी चाहिए

चेल्सी ग्रीन & एलिस्टर ब्लैक जैसे सुपरस्टार्स इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। आपको बता दें, ब्लैक ने कंपनी से रिलीज के एक महीने बाद ही AEW में डेब्यू कर लिया था और ग्रीन ने भी 90 दिन खत्म होने से पहले ही ROH में दस्तक दे दी थी। इस आर्टिकल में हम रिलीज किये गए 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें नए रेसलिंग प्रमोशन में कम्पीट करने की इजाजत मिल चुकी है।

5- पूर्व WWE सुपरस्टार मिकी जेम्स

मिकी जेम्स को 15 अप्रैल को WWE द्वारा रिलीज किया गया था और 90 डे नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने की वजह से मिकी जेम्स दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में कम्पीट करने के लिए आजाद हो गई हैं। मिकी जेम्स ने हाल ही में NWA में नजर आकर सभी को हैरान कर दिया था और उन्होंने घोषणा की थी कि इस रेसलिंग प्रमोशन के लिए वह विमेंस शो प्रोड्यूस करने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिए

अब जबकि, मिकी का WWE के साथ 90 डे नो कम्पीट क्लॉज समाप्त हो चुका है, संभव है कि मिकी भी इस शो में कम्पीट करती हुई दिखाई दे सकती हैं। मिकी के पास रेसलिंग करने का सालों का अनुभव है इसलिए वह जिस भी रेसलिंग प्रमोशन का हिस्सा बनेंगी, उस प्रमोशन को काफी फायदा होगा। मिकी जेम्स के पति निकी एडलिस इस वक्त NWA का हिस्सा हैं इसलिए मिकी भी आने वाले कुछ समय तक NWA का हिस्सा बने रह सकती हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4 & 3- पूर्व WWE टैग टीम चैंपियंस द आइकॉनिक्स (केसी ली & जेसिका मैके)

केसी ली (पेय्टन रॉयस) & जेसिका मैके (बिली के) WWE में द आइकॉनिक्स नाम के टीम का हिस्सा थी और इन दोनों सुपरस्टार्स को भी 15 अप्रैल को WWE से रिलीज कर दिया गया था। इसका मतलब यह है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का भी 90 डे नो कम्पीट क्लॉज खत्म हो चुका है और ये दोनों सुपरस्टार्स नया रेसलिंग प्रमोशन ज्वाइन करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

ये दोनों सुपरस्टार्स यह साफ कर चुकी हैं कि ये दोनों टैग टीम के रूप में ही कम्पीट करेंगी। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ये दोनों सुपरस्टार्स कौन सी रेसलिंग प्रमोशन ज्वाइन करने का फैसला करती हैं। आपको बता दें, केसी ली के पति शॉन स्पीयर्स AEW का हिस्सा हैं इसलिए ये दोनों सुपरस्टार्स AEW ज्वाइन करने का फैसला कर सकते हैं।

हालांकि, इम्पैक्ट रेसलिंग ज्वाइन करना भी इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। आपको बता दें, इम्पैक्ट रेसलिंग का टैग टीम डिवीजन काफी शानदार है और इस कंपनी को ज्वाइन करने पर केसी ली & जेसिका मैके को टैग टीम के रूप में काफी फायदा हो सकता है।

2- पूर्व WWE NXT टैग टीम चैंपियन वेज्ली ब्लेक

वेज्ली ब्लेक को WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद वर्तमान समय में वेस्टिन ब्लेक के रूप में जाना जाता है। वह NXT में मर्फी के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे, हालांकि, मेन रोस्टर में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी।

ब्लेक मेन रोस्टर में फॉरगॉटेन संस टीम के रूप में नजर आने के अलावा स्टीव कटलर के साथ बैरन कॉर्बिन के नाइट्स के रूप में काम कर चुके हैं। ब्लेक ने एक हफ्ते पहले ट्वीट करके खुलासा किया था कि उनका नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने में एक हफ्ता रह गया है। ब्लेक का क्लॉज अब समाप्त हो चुका है और अब वह नया कंपनी ज्वाइन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

1- पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन टकर उर्फ लेवी कूपर

पूर्व WWE स्टार टकर उर्फ लेवी कूपर ने रिलीज के बाद Sportskeeda सहित कई रेसलिंग मीडिया साइट्स को इंटरव्यू दिया था। Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में टकर ने खुलासा किया कि भविष्य में वह और ओटिस एक बार फिर टैग टीम बनाकर मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।

आपको बता दें, टकर का नो कम्पीट क्लॉज अब समाप्त हो चुका है और अब वह नए रेसलिंग कंपनी में कम्पीट करने के लिए आजाद हो चुके हैं। टकर ने हाल ही में अपने नए इन रिंग गियर की तस्वीर पोस्ट करके संकेत देने की कोशिश की थी कि वह नई कंपनी ज्वाइन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अलावा वह टॉप ट्रेनर्स से ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now