रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी WWE के सबसे रोमांचक पीपीवी में से एक हैं और इस पीपीवी में होने वाले Royal Rumble मैच के विजेता को रेेसलमेनिया (WrestleMania) के ग्रैंड स्टेज पर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता है। आपको बता दें, Royal Rumble पीपीवी के समापन के साथ ही रोड टू WrestleMania की शुरुआत हो जाती है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि WrestleMania के बिल्ड अप में Royal Rumble पीपीवी अहम भूमिका निभाता है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों जे उसो Royal Rumble 2021 मैच जीत सकते हैं
हालांकि, Royal Rumble मैच के लिए फैंस को साल भर इंतजार करना पड़ता है लेकिन WWE में कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं जहां वीकली शोज के दौरान Royal Rumble मैच का आयोजन किया गया था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही Royal Rumble मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि अतीत में RAW और SmackDown में देखने को मिल चुके हैं।
5- केन और मैनकाइंड ने टैग टीम Royal Rumble मैच जीता (WWE RAW 1998)
15 जून 1998 को RAW के एक एपिसोड के दौरान टैग टीम चैपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए Royal Rumble मैच का आयोजन किया गया था। आपको बता दें, इस Royal Rumble मैच में हर 30 सेकेंड में एक टीम की एंट्री होनी थी और किसी भी टीम को मैच से बाहर करने के लिए उस टीम के एक ही सुपरस्टार को एलिमिनेट करना था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो WWE Elimination Chamber पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं
इस Royal Rumble मैच में LOD 2000, द हेडबैंगर्स जैसे बड़े टैग टीम्स ने हिस्सा लिया था, हालांकि, इस मैच में केन और मैनकाइंड का दबदबा देखने को मिला था। आपको बता दें, केन और मैनकाइंड ने इस मैच में पहले नंबर पर एंट्री की थी और आखिर में टेरी फंक और 2 कोल्ड स्कॉर्पियो को एलिमिनेट करते हुए ये दोनों सुपरस्टार्स टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बने थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।