WWE Royal Rumble पीपीवी में हुए 5 आम मैच जो कि रॉयल रंबल मैच से बेहतर थे

Royal Rumble 2015 में जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर vs सैथ राॅलिंस का शानदार मैच देखने को मिला था
Royal Rumble 2015 में जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर vs सैथ राॅलिंस का शानदार मैच देखने को मिला था

2- एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना (WWE Royal Rumble 2017)

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

2017 Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे थे इसलिए फैंस का किसी दूसरे मैच की तरफ ध्याना जाना मुश्किल था। हालांकि, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने इस पीपीवी में अपने मैच से समां बांध दिया था। इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स और जॉन सीना ने अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल कर फैंस का काफी मनोरंजन किया और आखिर में, सीना ने एजे स्टाइल्स को हराते हुए अपने करियर में 16वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

1- कर्ट एंगल vs क्रिस बेनोइट (WWE Royal Rumble 2003)

कर्ट एंगल और क्रिस बेनोइट
कर्ट एंगल और क्रिस बेनोइट

ब्रॉक लैसनर ने साल 2003 का Royal Rumble मैच जीता था, हालांकि, इस पीपीवी में हुआ कर्ट एंगल vs क्रिस बेनोइट का मैच इस पीपीवी का सबसे बेहतरीन मैच साबित हुआ। 20 मिनट तक चले इस मैच में किसी तरह का कोई दखल देखने को नहीं मिला और इस दौरान ये दोनों ही रेसलिंग एक्सपर्ट्स खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश कर रहे थे। इस मैच के आखिर में कर्ट एंगल विजेता बने लेकिन बेनोइट की परफॉर्मेंस भी इस मैच में कुछ कम नहीं थी।

Quick Links