इस हफ्ते WWE और रेसलिंग से जुड़ी कई अफवाहें सच साबित हुई है और आपको बता दें, पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक के काफी समय से रेसलिंग में वापसी करने की खबर सामने आ रही थी लेकिन उन्होंने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें:- AEW Fight For The Fallen, 15 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
इसके अलावा एक विमेंस WWE सुपरस्टार ने कंफर्म कर दिया है कि वह अपनी प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी समस्या को ठीक करने के लिए एक सर्जरी कराने वाली है और इस कारण वह लंबे वक्त तक WWE से दूर रहेगी। इसके अलावा केविन ओवेंस ने उनके वापस NXT में जाने को लेकर विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच से बात की और ओवेंस ने साथ ही यह भी कंफर्म किया कि WWE में बैकस्टेज हुए बदलावों के पीछे उनका हाथ है।
इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़ी ऐसे ही 5 बड़ी अफवाहों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस हफ्ते सच साबित हुई।
5.पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक के AEW के साथ साइन न करने का कारण
यह बात किसी से नहीं छुपी है कि AEW के मालिक टोनी खान शुरूआत से ही सीएम पंक को अपने रोस्टर में शामिल करना चाहते थे और कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग को लेकर इन दोनों के बीच बातचीत भी हुई थी। आपको बता दें, कोनन ने कीप इट 100 पोडकास्ट पर खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें पता चला है कि पंक ने AEW के साथ डील साइन करने के लिए काफी ज्यादा पैसे की मांग की थी और अब कोडी रोड्स भी इस खबर पर मुहर लगा चुके हैं।
कोडी रोड्स ने यह बात भी स्वीकारी की कि पंक जैसे सुपरस्टार को कंपनी में लाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके साथ ही कोडी ने यह भी कहा कि वे लोग WCW जैसी गलती नहीं करना चाहते और AEW का आखिरी लक्ष्य प्रॉफिट कमाना ही है।
4.WWE विमेंस सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने अपनी सर्जरी की बात स्वीकारी
नाया जैक्स द्वारा हुए हमले के बाद शार्लेट फ्लेयर WWE में नहीं दिखाई दी है और खुलासा हुआ कि उस हमले में शार्लेट शोल्डर इंजरी का शिकार हो गई थी इसलिए उन्होंने सर्जरी कराने के लिए WWE से ब्रेक ले लिया है। हालांकि, डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शार्लेट को कोई शोल्डर इंजरी नहीं हुई है बल्कि शार्लेट को WWE से दूर करने के लिए यह स्टोरीलाइन तैयार की गई थी।
इसके बाद शार्लेट ने ट्विटर पर खुलासा करते हुए कहा था कि उनके पिछले प्लास्टिक सर्जरी के साथ कुछ समस्या हो गई है और इसे ठीक करने के लिए उन्हें एक सर्जरी की जरूरत है।
3.WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने NXT में वापस जाने के लिए विंस मैकमैहन से बात की थी
केविन ओवेंस आज रॉ के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें लगभग NXT में भेज दिया गया था। टॉम कोलोहू ने अपने रिपोर्ट में बताया था कि केविन ओवेंस उन सुपरस्टार्स में से शामिल थे जिन्होंने NXT में वापस जाने की इच्छा जाहिर की थी। यही नहीं, केविन ओवेंस ने भी CBS Sports को दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके वापस NXT में वापस जाने को लेकर विंस मैकमैहन से बातचीत हुई थी, हालांकि, परिस्थिति बदल गई और वह मेन रोस्टर में ही रुक गए।
2.WWE में फेस मास्क पॉलिसी लाने के पीछे केविन ओवेंस का हाथ था
WWE में फेस मास्क पॉलिसी लाने पर तब विचार किया गया जब केविन ओवेंस ने कोविड 19 से बचाव के बारे में विंस मैकमैहन से चर्चा की थी। यही नहीं, केविन ओवेंस ने भी स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड को दिए इंटरव्यू में यह बात कंफर्म करते हुए कहा कि पहले WWE में मास्क के इस्तेमाल को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था लेकिन जब उन्होंने विंस मैकमैहन से इस बारे में बात की तो तुरंत ही WWE में फेस मास्क पॉलिसी को लागू कर दिया गया।
1.WWE Raw में हीथ स्लेटर की वापसी कराने के लिए ड्रू मैकइंटायर को उन्हें मनाना पड़ा था
टॉम कोलोहू ने ड्रॉपकिक डिस्कशंस पोडकास्ट पर अपने रिपोर्ट में बताया था कि WWE Raw में एक सैगमेंट के लिए हीथ स्लेटर की वापसी कराने के पीछे WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का हाथ था। यही नहीं, talkSports को दिए इंटरव्यू में मैकइंटायर ने टॉम कोलोहू के रिपोर्ट को कंफर्म करते हुए खुलासा किया कि हीथ स्लेटर WWE में वापसी को तैयार नहीं थे लेकिन उन्होंने किसी स्लेटर को वापसी करने के लिए मना लिया।