इस हफ्ते WWE और रेसलिंग से जुड़ी कई अफवाहें सच साबित हुई है और आपको बता दें, पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक के काफी समय से रेसलिंग में वापसी करने की खबर सामने आ रही थी लेकिन उन्होंने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें:- AEW Fight For The Fallen, 15 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
इसके अलावा एक विमेंस WWE सुपरस्टार ने कंफर्म कर दिया है कि वह अपनी प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी समस्या को ठीक करने के लिए एक सर्जरी कराने वाली है और इस कारण वह लंबे वक्त तक WWE से दूर रहेगी। इसके अलावा केविन ओवेंस ने उनके वापस NXT में जाने को लेकर विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच से बात की और ओवेंस ने साथ ही यह भी कंफर्म किया कि WWE में बैकस्टेज हुए बदलावों के पीछे उनका हाथ है।
इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़ी ऐसे ही 5 बड़ी अफवाहों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस हफ्ते सच साबित हुई।
5.पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक के AEW के साथ साइन न करने का कारण
यह बात किसी से नहीं छुपी है कि AEW के मालिक टोनी खान शुरूआत से ही सीएम पंक को अपने रोस्टर में शामिल करना चाहते थे और कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग को लेकर इन दोनों के बीच बातचीत भी हुई थी। आपको बता दें, कोनन ने कीप इट 100 पोडकास्ट पर खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें पता चला है कि पंक ने AEW के साथ डील साइन करने के लिए काफी ज्यादा पैसे की मांग की थी और अब कोडी रोड्स भी इस खबर पर मुहर लगा चुके हैं।
कोडी रोड्स ने यह बात भी स्वीकारी की कि पंक जैसे सुपरस्टार को कंपनी में लाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके साथ ही कोडी ने यह भी कहा कि वे लोग WCW जैसी गलती नहीं करना चाहते और AEW का आखिरी लक्ष्य प्रॉफिट कमाना ही है।