# लार्स सुलिवन का पहला मेन रोस्टर मैच डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में ख़त्म हुआ
काफी लोगों का मानना था कि इस मैच में लार्स सुलिवन, द लूचा हाउस पार्टी को मैच में एक मिनट भी नहीं टिकने देंगे। सुलिवन के जीतने की उम्मीद तो सभी को थी परन्तु डिसक्वालिफ़िकेशन के जरिये मिलेगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।
सुलिवन ने कुछ समय पहले ही मेन रोस्टर डेब्यू किया है और उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है। बेहतर होगा कि WWE अब इस फ्यूड का अंत करे जिससे यह हैवीवेट सुपरस्टार दूसरे बड़े सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ सके।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की धोखे से हुई करारी हार
# ड्रीम मैच उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया
अंडरटेकर और गोल्डबर्ग पहली बार एक दूसरे का सामना कर रहे हो, तो फैंस भी इस ड्रीम मैच के अच्छे होने की उम्मीद कर रहे थे। मगर किसी मैच में ड्रामा ना हो तो उसे देखने का मजा किरकिरा हो जाता है और सुपर शोडाउन के मेन इवेंट में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
ड्रामा हुआ तो सही जब दोनों सुपरस्टार्स द्वारा मूव्स के प्रयोग में गलतियाँ देखी गई। पहले ही क्रिएटिव टीम ने इस मैच के बिल्ड-अप पर अधिक ज़ोर नहीं दिया था और मूव्स के प्रयोग में इतनी सारी गलतियों ने इस ड्रीम मैच के मजे को पूरी तरह किरकिरा कर दिया।