WWE के कैलेंडर में कुछ ही पे-पर-व्यू ही बाकी हैं जो रैसलिंग फैंस के मन में उत्साह को बढ़ाते हैं और मनी इन द बैंक उनमें से एक शो है। सुपरस्टार के लैडर्स के साथ कमाल के स्टंट करने से लेकर ड्रीम मैचों के हकीकत में होने तक मनी इन द बैंक हर साल नॉनस्टॉप एक्शन प्रदान करता है।
WWE ने इस बार भी एक मनोरंजक शो दिया, जिसमें काफी सारे चौकाने वाले पल देखने को मिले। मनी इन द बैंक से फैंस काफी सारे एक्शन, योग्य विजेताओं और ड्रामे की उम्मीद कर रहे थे। WWE ने इन सभी से छेड़छाड़ करके काफी चौकाने वाले पल दिखाए।
#1 ब्लिस का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतना
इस मैच में एंबर मून, साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के होने के कारण कोई मौका नहीं था कि WWE इस मैच की बुकिंग खराब तरीके से करेगी। वहीं काफी लोगों को लगा कि यह समय विमेंस डिवीजन के नए लीडर को ताज पहनाने का है लेकिन हमेशा की तरह WWE के पास अपने अलग प्लांस थे।
यह प्लान एलेक्सा ब्लिस को अपना पहला मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जिताना था जोकि काफी लोगों के लिए चौंकाने वाला पल था। ब्लिस पिछले साल रॉ विमेंस डिवीजन की टॉप स्टार रहीं और WWE उन्हें एम्बर मून और बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स से ज्यादा पुश कर रही है जो कि एक कंफ्यूज करने वाला निर्णय है।
#2 ब्लिस का दोबारा से रॉ विमेंस चैंपियन बनना
जो स्टोरीलाइन रोंडा राउजी और नाया जैक्स को दी गई थी वो काफी निराशाजनक थी। WWE ने कई मौके गवां दिए, जिससे इनकी फिउड को बेहतर बनाया जा सकें। रोंडा राउजी की माइक स्किल्स काफी खराब हैं, इसके मुकाबले की वह रिंग के अंदर क्या कर सकती हैं। जैक्स और राउजी ने मनी इन द बैंक में एक शानदार मैच दिया, जिसमें आखिरी मिनट में एलेक्सा ब्लिस ने दखलअंदाजी दी।
ब्लिस ने आते ही अपने ब्रीफकेस से दोनों सुपरस्टार्स पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने जैक्स पर अपने ब्रीफकेस को कैश-इन कर पांचवीं बार विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की।
कोई मना नहीं कर सकता कि यह मनी इन द बैंक कैश-इन्स के सबसे शानदार पलों में से एक है। नाया जैक्स पर तब कैश-इन करना, जब वह डिफेंसलैस थीं और राउजी के जैक्स को हराने से पहले ही चैंपियनशिप जीतने वाला पल काफी शानदार था।
#3 रॉलिन्स का चीटिंग करके जीतना
रॉलिन्स बनाम इलायस के मैच के लिए WWE ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे फैंस को लगे कि यह शो का सबसे शानदार मैच होगा। लेकिन यह मैच काफी अच्छा साबित हुआ। मैच में इलायस ने अपनी अबतक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस दी और रॉलिन्स ने भी हर बार की तरह फैंस की उम्मीदों से ज्यादा कर दिखाया।
एक चीज जिसने इस मैच की क्वालिटी को कम किया है वो इस मैच का अंत था। जब रॉलिन्स ने इलायस को चीटिंग करके पिन किया। काफी लोग इस चौंकाने वाले निर्णय को क्रिएटिव टीम की खराब बुकिंग कह रहे हैं क्योंकि रॉलिन्स फेस हैं ना कि हील।
#4 एल्सवर्थ की वापसी
मनी इन द बैंक पीपीवी में लोग यह देखने के लिए उत्सुक थे कि WWE कैसे कार्मेला और असुका के बीच होने वाले स्मैकडाउन लाइव चैंपियनशिप मैच को संभालेगी। कार्मेला एक हील हैं और असुका को भी थोड़ा बूस्ट देने की जरूरत थी और WWE को एक तरीका ढूंढने की जरूरत थी, जिससे इस मैच को दिलचस्प बनाया जा सके क्योंकि दोनों रैसलर्स एक दूसरे से काफी अलग हैं, जब इनकी इन रिंग एबिलिटी को देखा जाए।
इस कमी को पूरा करने के लिए WWE ने लोगों के पसंदीदा जॉबर जेम्स एल्सवर्थ की वापसी कराई। एल्सवर्थ के इस मैच में आने से लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई थी।
#5 स्ट्रोमैन का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतना
मैंस मनी इन द बैंक को जीतकर आने वाले तीन उम्मीदवार द मिज़, फिन बैलर या फिर समोआ जो थे क्योंकि उन तीनों को मेन इवेंट सीन में लाने के लिए इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतना था। ऐसा करने की बजाय WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लैडर मैच जिताना ज्यादा बेहतर समझा।
स्ट्रोमैन का मनी इन द बैंक मैच जीतना किसी भी तरह से गलत निर्णय नहीं था। इससे फैंस को यकीन हो गया कि स्ट्रोमैन ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल टाइटल छीनने वाले हैं लेकिन अभी भी लोगों को लगता है कि यह सही निर्णय नहीं था।
लेखक- एवर्णद्रन अनुवादक- आरती शर्मा