#3 रॉलिन्स का चीटिंग करके जीतना
Ad

Ad
रॉलिन्स बनाम इलायस के मैच के लिए WWE ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे फैंस को लगे कि यह शो का सबसे शानदार मैच होगा। लेकिन यह मैच काफी अच्छा साबित हुआ। मैच में इलायस ने अपनी अबतक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस दी और रॉलिन्स ने भी हर बार की तरह फैंस की उम्मीदों से ज्यादा कर दिखाया।
एक चीज जिसने इस मैच की क्वालिटी को कम किया है वो इस मैच का अंत था। जब रॉलिन्स ने इलायस को चीटिंग करके पिन किया। काफी लोग इस चौंकाने वाले निर्णय को क्रिएटिव टीम की खराब बुकिंग कह रहे हैं क्योंकि रॉलिन्स फेस हैं ना कि हील।
Edited by Staff Editor