WWE एवोल्यूशन एक अच्छा शो था और अब कंपनी का अगला बड़ा शो क्राउन ज्वेल कुछ ही हफ्तों में होने वाला है। अब कुछ ही घंटो में रॉ भी होने वाली है और सबकी निगाहें इसी पर होंगी।
अब क्राउन ज्वेल से पहले की इस रॉ में काफी कुछ हो सकता है क्योंकि अब यह ब्रांड पहले के जैसा नहीं रहा है। रोमन रेंस अब जा चुके हैं और अब रॉ में बाकी सुपरस्टार्स को आगे आने का मौका मिलेगा जिससे चीज़ें और भी अच्छी हो जाएँगी। अब कंपनी नए स्टार्स पर ध्यान देकर उनके करियर को भी बेहतर बनाने पर ध्यान देंगी।
इसलिए WWE इस शो में कुछ चौंकाने वाला ज़रूर करना चाहेगी। आईये जानते हैं ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़े जो इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में देखने को मिल सकती हैं।
#5 ड्रू मैकइंटायर को WWE क्राउन ज्वेल में होने वाले किसी मैच में डाल दिया जाए
ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच आने वाले समय में दुश्मनी होने वाली है और इस दुश्मनी में दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।
ऐसा हो सकता है कि इस रॉ में एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ड्रू को किसी मैच में डाल दें क्योंकि इस समय इन्हें इस शो के किसी भी मैच में शामिल नहीं किया गया है। अगर WWE मैकइंटायर को क्राउन ज्वेल में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मुकाबले में डालें तो काफी अच्छा होगा।
मैकइंटायर काफी बड़े सुपरस्टार हैं और अगर ऐसे में इन्हे इस शो में नहीं डाला जायेगा तो फैंस काफी नाराज होंगे।
अगर इन्हें क्राउन ज्वेल के यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच में डाला जाता है तो वह हमें नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए भी नजर आ सकते हैं। स्ट्रोमैन और मैकइंटायर की दुश्मनी आगे चलकर सिर्फ अच्छी होने वाली है और अभी से ही कंपनी को इनकी दुश्मनी पर ध्यान देना होगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 ब्रॉक लैसनर आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन पर भारी पड़ते हुए नजर आएं
कोई भी लैसनर को अगला यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए नहीं देखना चाहता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि लैसनर एक बड़े सुपरस्टार हैं और उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप होने से टाइटल काफी खास बन जाता है। हालांकि हमें इस बात को भी मानना होगा कि वह एक पार्ट टाइमर हैं और फैंस नहीं चाहते कि एक पार्ट टाइमर इस चैंपियनशिप को अपने पास रखे।
लैसनर को इस रॉ में नजर आने की जरूरत है और आते ही इन्हें स्ट्रोमैन पर हमला करना होगा। इससे वह एक असली हील लगेंगे। काफी लोग स्ट्रोमैन को अगला यूनिवर्सल चैंपियन मन रहे हैं और इस दुश्मनी में वह वैसे भी एक फेस नजर आ रहे हैं।
काफी समय से स्ट्रोमैन एक फेस रैसलर का काम भी कर रहे हैं और पूरी सम्भावना है कि वह इस बार लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर लेंगे।
#3 डीन एम्ब्रोज़ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएं
पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ अपना हील टर्न करते हुए नज़र आए और इससे काफी सारे फैंस भी चौंक गए थे। अब यह तो तय है कि इन दोनों रैसलर्स के बीच हमें दुश्मनी देखने को मिलेगी और अगर ऐसे में एम्ब्रोज़ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीत लें तो चीज़ें बेहतर बन सकती हैं। पिछले हफ्ते इन दोनों ने ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर को हराकर रॉ की टैग टीम चैम्पियनशिप तो ज़रूर जीती थी लेकिन एम्ब्रोज़ के हील टर्न के बाद अब दोनों रैसलर्स टैग टीम चैंपियंस तो नहीं रहने वाले हैं।
एम्ब्रोज़ ने भले ही टैग टीम टाइटल को पिछले हफ्ते फेंक दिया हो लेकिन वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ज़रूर जीतना चाहेंगे। इन दोनों की दुश्मनी काफी पर्सनल बनने वाली है और इसके लिए एम्ब्रोज़ को उनकी सबसे कीमती चीज़, यानी टाइटल उनसे छीनना होगा।
ऐसा होने की सम्भावना भी इस समय काफी ज्यादा है।
#2 ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर एक बार फिर से रॉ टैग टीम चैंपियंस बन जाएं
पिछले हफ्ते जो कुछ भी हुआ उसके बाद तो एम्ब्रोज़ और रॉलिंस टैग टीम में रहकर काम करना नहीं चाहेंगे। क्या अब यह टाइटल फिर से पुराने चैंपियंस के पास जायेगा?
संभावनाएं काफी काम है कि दोनों रैसलर्स इस टाइटल को ज्यादा समय तक अपने पास रखेंगे। ड्रू की नज़रें अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर हैं और अगर यह दोनों रैसलर्स एक बार फिर से चैंपियनशिप वापस जीतते भी हैं तो इससे कुछ नुकसान नहीं होगा। WWE इस समय ड्रू पर काफी ध्यान दे रही है और संभावनाएं पूरी हैं कि टैग टीम चैंपियंस बनने से इन दो रैसलर्स के बीच चीज़ें बिगड़ती हुईं नज़र आएँगी।
हालांकि, यह काफी चौंकाने वाला होगा अगर टाइटल हारने के एक हफ्ते बाद ही दोनों रैसलर्स इस टाइटल को वापस जीत लें। हालांकि यह WWE है और यहां पर ऐसी चीज़ें कभी भी हो सकती हैं।
#1 कर्ट एंगल फिर से रॉ का काम संभालने लगें
काफी समय से बैरन कॉर्बिन रॉ के जनरल मैनेजर बने हुए हैं। उन्होंने काफी अच्छा काम भी किया और एक जनरल मैनेजर के तौर पर लोगों की नफरत भी सही और हर हफ्ते अच्छी चीज़ें भी की। हालांकि, अब समय आ चुका है कि कर्ट एंगल आकर रॉ के कामों को फिर से संभालें।
पिछले हफ्ते कॉर्बिन और एंगल के बीच हमें थोड़ी तकरार देखने को मिली और जनरल मैनेजर रहते हुए कॉर्बिन ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। उन्हें फिर से एक रैसलर के तौर पर अपनी है। कर्ट एंगल के आने से उन्हें ऐसा करने में काफी आसानी भी होगी।
एंगल को वापस रॉ के कामों को संभालने की जरूरत है। कॉर्बिन बनाम एंगल एक ऐसी दुश्मनी है जिसे होना ही चाहिए। हालांकि, ऐसा होने के लिए सबसे पहले एंगल को वेकेशन से लौटकर रॉ के कामों को संभालना है।
लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- आरती शर्मा