2) क्या होगा यदि रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच को न बनाया जाए मेन इवेंट
Ad

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से कहीं अधिक सुर्खियां रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच ने बटोरी हुई हैं। रोंडा राउजी को शार्लेट और बैकी लिंच के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।
Ad
संभावनाएं चरम पर हैं कि यही मैच रैसलमेनिया 35 की मेन इवेंट होगी। यदि ऐसा होता है तो यह रैसलमेनिया के इतिहास की पहली में इवेंट होगी, जो किन्हीं विमेन सुपरस्टार्स के बीच लड़ी जाएगी।
क्या होगा यदि विंस मैकमैहन आख़िरी मोमेंट पर इस मैच को मेन इवेंट की रेस से ही बाहर कर दें। संभव ही घर बैठे दर्शक या तो टीवी बंद कर देंगे या फिर महीनों तक WWE न देखने का प्रण ले लेंगे। ऐसा पूरी तरह संभव है क्योंकि विंस मैकमैहन, सालों से ऐसा करते आये हैं।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जिनका चेस्ट साइज सबसे बेस्ट है
Edited by PANKAJ JOSHI