5 चौंकाने वाली चीजें जो ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट के बाद विंस मैकमैहन कर सकते हैं

This is epic

सर्वाइवर सीरीज के बाद इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हो गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद WWE के सामने अब बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इससे पहले रोमन रेंस बीमारी के चलते WWE से पहले ही बाहर हो चुके हैx और अब ब्रॉन स्ट्रोमैन का ऐसे समय में चोटिल होना रॉ के लिए एक बड़े नुकसान जैसा है।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट को देखने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि अगले कुछ हफ्तों तक ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग से दूर रह सकते हैं ऐसे में WWE को नए विकल्प की बहुत ज्यादा जरूरत होगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले एक साल से मंडे नाइट रॉ में शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं। ऐसे में रॉ को उनकी कमी जरूर खलेगी।

हालांकि WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन, ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद नए प्लान जरूर बना रहे होंगे। अक्सर हमने देखा है कि विंस मैकमैहन सुपरस्टार्स के चोटिल होने के बाद उसकी कमी खलने नहीं देते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 चौंकाने वाली चीजों पर, जो विंस मैकमैहन अब ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद कर सकते हैं।

डीमन किंग के रूप में फिन बैलर को आगे बढ़ाना

It's now or never for Finn Balor

WWE में पहले यूनिवर्सल चैंपियन रहे फिन बैलर डीमन किंग गिमिक में काफी पॉपुलर रहे हैं। फैंस उन्हें डीमन किंग के रूप में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स के ना होने से फिन बैलर थोड़ी-बहुत उनकी कमी को पूरी कर सकते हैं।

Ad

ऐसे में विंस मैकमैहन का ध्यान इस बात पर जरूर होगा कि क्या फिन बैलर को डीमन किंग के रूप में आगे बढ़ाया जाए या नहीं। वहीं फिन बैलर पिछले काफी समय से रॉ में खराब बुकिंग का शिकार हो रहे हैं। WWE के पास यही सही समय है जब वह फिन बैलर को डीमन किंग के रूप में आगे बढ़ा सकता है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में आगे पुश करना

Will the Dominator end the Beast Incarnate?

पिछले काफी समय से फैंस ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले के बीच ड्रीम मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। अगर WWE इस समय ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले के मुकाबले को बुक करता है तो यह मुकाबला मंडे नाइट रॉ में तूफान ला देगा।

Ad

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रोमन रेंस को हराने के बाद बॉबी लैश्ले अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के हकदार हैं जिसपर फिलहाल ब्रॉक लैसनर ने कब्जा जमाया हुआ है। WWE रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबले का प्लान कर रही थी लेकिन स्ट्रोमैन की चोट के कारण अब शायद यह मुकाबला ना हो पाए।

ऐसे में WWE चाहे तो बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले में शामिल कर सकता है। इससे पहले बॉबी लैश्ले कई मौकों पर लैसनर के साथ मैच लड़ने की इच्छा जता चुके हैं।

वायट फैमली के मेंबर के रूप में डेब्यू कर सकते हैं लार्स सुलिवन

This could be fantastic

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि विंस मैकमैहन लंबे-चौड़े सुडौल शरीर वाले रैसलर्स को ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे में इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि जल्द ही NXT सुपरस्टार लार्स सुलिवन मंडे नाइट रॉ में डेब्यू कर सकते हैं।

Ad

पिछले काफी समय से लार्स सुलिवन के मेन रोस्टर में डेब्यू करने और साथ ही ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले में शामिल होने की अफवाहें चल रही हैं। हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन इस समय लार्स सुलिवन को मेन रोस्टर में लाने की योजना बना रहे होंगे।

अगर लार्स सुलिवन इस समय मंडे नाइट रॉ में डेब्यू करते हैं तो शायद विंस मैकमैहन उन्हें वायट फैमली के मेंबर के रूप में डेब्यू करा सकते हैं। लार्स सुलिवन अगर वायट फैमली के मेंबर के रूप में डेब्यू करते हैं तो यह वाकई एक चौंकाने वाला पल होगा।

ड्रू मैकइंटायर या फिर एजे स्टाइल्स रॉयल रंबल जीतकर ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करें

Are we ready for what is coming?

हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि ड्रू मैकइंटायर, विंस मैकमैहन के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं। NXT के बाद मेन रोस्टर में जगह बनाने के बाद ड्रू मैकइंटायर को लगातार WWE में पुश मिल रहा है। अफवाहों के मुताबिक रॉ ब्रांड से ड्रू मैकइंटायर रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

Ad

इसके अलावा दूसरी अफवाह एजे स्टाइल्स के रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करने की चल रही है। अगर ये अफवाहें वाकई सच होती हैं तो फिर रॉयल रंबल 2019 काफी शानदार होने वाला है।

हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन रॉयल रंबल में ड्रू मैकइंटायर या फिर एजे स्टाइल्स को विनर बनाकर रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला बुक कर फैंस को चौंका सकते हैं।

ब्रॉक लैसनर के साथ फाइनल मुकाबला करने के लिए बतिस्ता की वापसी

This is epic

ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट के बाद WWE को मंडे नाइट रॉ के लिए एक शानदार स्टोरीलाइन की जरूरत है और ऐसे में अगर बतिस्ता मंडे नाइट रॉ में वापसी करते हैं तो यह वाकई मंडे नाइट रॉ के लिए एक संजीवनी का काम करेगी।

Ad

स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में बतिस्ता एक सैमगेंट के दौरान नज़र आए थे, जिसके बाद उनके रैसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के साथ मुकाबले की अफवाह चलने लगी थी लेकिन ट्रिपल एच की चोट के चलते उनके मुकाबले की संभावना लगभग खत्म हो गई है।

ऐसे में विंस मैकमैहन मंडे नाइट रॉ में बतिस्ता की वापसी कराकर उन्हें रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ करियर vs टाइटल के लिए बुक कर सकते हैं। हमारे ख्याल से अगर ये मुकाबला रैसलमेनिया 35 में हुआ तो यह फैंस के लिए एक खास पल होगा।

लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications