साल 2018 में WWE का बस एक आखिरी पीपीवी TLC होना बाकी है। इस पीपीवी के बाद फैंस को इस साल अब कोई भी पीपीवी नहीं देखने को मिलेगा। साल 2018 खत्म होने के बाद 2019 की शुरूआत WWE के पीपीवी रॉयल रंबल से होगी।
कंपनी के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को होगा। फिलहाल कंपनी पूरा ध्यान अपने अगले पीपीवी TLC में दे रही है लेकिन साथ-साथ वह अगले साल होने वाले रॉयल रंबल के लिए कुछ-कुछ बड़े इशारे कर रही है।
WWE के चैयरमेन विंस मैकमैहन हर साल पीपीवी में कुछ ना कुछ नया करने की सोचते हैं ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि विंस मैकमैहन रॉयल रंबल 2019 के लिए जरूर कुछ बड़ा प्लान कर रहे होंगे। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 चौंकाने वाली चीजों पर जो हमें रॉयल रंबल 2019 में देखने को मिल सकती हैं।
शॉर्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउज़ी
सर्वाइवर सीरीज़ में फैंस को रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला था। इस मुकाबले के खत्म होते ही शार्लेट ने रोंडा राउजी पर बुरी तरह हमला कर दिया था। इस हमले के बाद ऐसी संभावना बढ़ गई थी कि इनके बीच फैंस को रीमैच देखने को मिल सकता है।
हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन के इस मुकाबले को रॉयल रंबल में बुक करने की प्लानिंग जरूर कर रहे होंगे। अगर यह मुकाबला रॉयल रंबल में होता है तो यह फैंस के लिए इस पीपीवी का सबसे यादगार मुकाबला होगा।
WWE को रॉयल रंबल में इस मुकाबले को बुक करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। सर्वाइवर सीरीज़ की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाकर WWE इस मुकाबले को बुक कर सकता है।
WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
द रॉक की वापसी
2004 में WWE छोड़ने के बाद द रॉक कुछ ही मौको पर कंपनी में नज़र आए हैं। आखिरी बार द रॉक रैसलमेनिया 32 में नज़र आए थे। पिछले काफी समय से द रॉक के कंपनी में वापसी करने की अफवाहे चल रही हैं। एक फैन होने के नाते हम उनकी WWE में वापसी होते हुए जरूर देखना चाहते हैं।
वर्तमान में चल रही अफवाहों के मुताबकि द रॉक रॉयल रंबल 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा अफवाहे तो यहां तक चल रही हैं कि द रॉक 30 मैन रॉयल रंबल मुकाबले में शामिल होंगे और जीत हासिल करेंगे।
हमारे ख्याल से द रॉक की वापसी ही रॉयल रंबल पीपीवी को हिट बना देगी भले ही मुकाबले में शामिल हो या ना हो। खैर अगर द रॉक के रॉयल रंबल में वापसी की अफवाहे चल रही हैं तो शायद कहीं ना कहीं कंपनी उन्हें रंबल में वापसी कराने पर विचार जरूर कर रही होगी।
ड्रू मैकइंटायर जीतेंगे 30 मैन रंबल मैच
ड्रू मैकइंटायर निश्चित रूप से अगले साल होने वाले 30 मैन रॉयल रंबल मुकाबले का हिस्सा होंगे अगर कंपनी उन्हें किसी टाइटल मुकाबले में बुक नहीं करती है। विंस मैकमैहन के सबसे पंसदीदा सुपरस्टार्स में से एक ड्रू मैकइंटायर को लगातार मेन रोस्टर पर बिग पुश मिल रहा है।
अगर ड्रू मैकइंटायर रॉयल रंबल 2019 के विजेता बनते हैं तो शायद फैंस को इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। हमारे ख्याल से ड्रू मैकइंटायर रंबल मुकाबला जीतने के हकदार भी है। वर्तमान में रॉ और स्मैकडाउन में मौजूद सुपरस्टार्स में से ड्रू मैकइंटायर ही ऐसे सुपरस्टार है जो रंबल मुकाबला जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
विंस मैकमैहन रॉयल रंबल में शायद ड्रू मैकइंटायर को बिग पुश देने से नहीं चूकेंगे और उन्हें 30 मैन रॉयल रंबल मुकाबले का विजेता बनाकर एक बार फिर बिग पुश देने की कोशिश करेंगे। रंबल मुकाबला जीतने के बाद ड्रू मैकइंटायर कंपनी के बड़े सुपस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
रैसलमेनिया 35 में अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स के बीच मुकाबले के लिए सेटअप
अफवाहों के मुताबकि अंडरटेकर रैसलमेनिया 35 में रिटायर होने वाले हैं और जिस सुपरस्टार के खिलाफ उनके रिटायरमेंट मुकाबले की अफवाह चल रही है वह कोई और नहीं बल्कि शॉन माइकल्स हैं। हाल ही में क्राउन ज्वेल में रिंग में धमाकेदार वापसी करने वाले शॉन माइकल्स रिंग में काफी बेहतर लग रहे हैं।
विंस मैकमैहन इस बारे में जरूर सोच रहेंगे कि क्यों ना अंडरटेकर को रिटायरमेंट मुकाबले में शॉन माइकल्स के खिलाफ बुक किया जाए। WWE चाहे तो रैसलमेनिया 35 में बड़ी ही आसानी से इनका मुकाबला बुक कर सकती है लेकिन विंस चाहेंगे कि इस मुकाबले की शुरूआत रॉयल रंबल से हो।
इस बात की काफी संभावना है कि WWE के दो बड़े दिग्गज सुपसस्टार अंडरटेकर और शॉन माइकल्स रॉयल रंबल 2019 में एक सेगमेंट में साथ नज़र आ सकते हैं। इस सेगमेंट के दौरान उनके रैसलमेनिया 35 में मुकाबले के बीज बोए जा सकते हैं।
बैकी लिंच जीतेंगी 30 विमेंस रॉयल रंबल मुकाबला
समरस्लैम में हील बनने के बाद बैकी लिंच विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार बन गई हैं। वर्तमान में उनके रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी के खिलाफ मुकाबले में शामिल होने की अफवाहे चल रही हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो फैंस को रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउज़ी बनाम बैकी लिंच के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।
सर्वाइवर सीरीज में बैकी लिंच चोट के कारण रोंडा राउज़ी के खिलाफ मुकाबले में शामिल नहीं हुई थी। ऐसे में विंस मैकमैहन रैसलमेनिया 35 में उनके और रोंडा राउज़ी के मुकाबले के बारे में जरूर प्लान कर रहे होंगे। हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 35 में रोंडा के खिलाफ मुकाबले की अफवाह को देखते हुए बैकी लिंच के 30 विमेंस रंबल मुकाबले की जीतने की संभावना काफी ज्यादा है।
30 विमेंस रंबल मुकाबला जीतने के बाद बैकी लिंच सीधे रैसलमेनिया 35 का टिकट कटा लेंगी जहां वह रोंडा राउज़ी के खिलाफ आसानी से मुकाबले में शामिल हो सकती हैं।
लेखक: केविन कूपर, अनुवादक: अंकित कुमार