जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। इस दिग्गज ने 2002 में अपना डेब्यू किया था और इसके बाद से वो WWE का अहम हिस्सा बन गए। उन्होंने WWE में ढेरों सुपरस्टार्स का सामना किया है और इस दौरान कई दिग्गजों पर जीत भी दर्ज हुई है। सीना ने अपने WWE करियर में काफी सारे टाइटल्स जीते हैं।.@JohnCena reveals his plans to return to the @WWE! 🏆 #FallonTonight pic.twitter.com/Am2iQ0cMy9— The Tonight Show (@FallonTonight) June 24, 2021ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाजॉन सीना ने WWE में लगभग 15 सालों तक काम किया और अभी भी वो समय-समय पर दिखाई देते हैं। उन्होंने अपने रेसलिंग करियर में काफी मैच लड़े हैं और कई सारे सुपरस्टार्स का सामना किया है। इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिनके खिलाफ जॉन सीना ने कभी सिंगल्स मैच नहीं लड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने जॉन सीना का कभी सिंगल्स मैच में सामना नहीं किया।5- WWE दिग्गज कोफी किंग्सटन और जॉन सीना का कभी मैच नहीं हुआOn RAW on January 11, 2010 from Minneapolis, Randy Orton def. John Cena & Kofi Kingston to become #1 Contender for WWE Championship pic.twitter.com/di1231DiZF— Today In WWE History (@TodayInWWEHist1) January 12, 2018जॉन सीना ने WWE में काफी समय तक फुल-टाइम सुपरस्टार के रूप में काम किया है। इसके बावजूद कोफी किंग्सटन और उनके बीच कभी भी एक सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है। सीना और किंग्सटन WWE की रिंग में कुछ मौकों पर दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने टैग टीम मैचों में एक साथ भी काम किया है।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीदोनों कई बार बैटल रॉयल मैचों के दौरान आमने-सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 11 जनवरी 2010 में Raw के दौरान जॉन सीना और कोफी किंग्सटन एक ट्रिपल थ्रेट मैच में नजर आए थे। इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन भी शामिल थे। अभी सीना रिटायर नहीं हुए हैं और इस वजह से उनके बीच अभी भी मैच संभव है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।