2016 में WWE ने ब्रांड स्प्लिट के दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लाने का निर्णय लिया था। अबतक 8 सुपरस्टार्स ने इस टाइटल पर कब्जा किया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास मौजूदा समय में यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और उन्होंने अबतक बतौर चैंपियन शानदार काम किया है। इस दिग्गज ने पेबैक (Payback) 2020 में अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था।“And second of all, I ain’t nobody’s bitch”.Jimmy Uso is back and he isn’t playing any games with Roman Reigns!#SmackDown pic.twitter.com/0b1kyrqoKw— Sherlock Swervo (@4orgiveMe) May 8, 2021ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयारोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 275 दिनों से भी ज्यादा हो गए हैं लेकिन कोई सुपरस्टार उन्हें हराया नहीं पाया है। यह भी संभव है कि वो पूरे साल यूनिवर्सल चैंपियन बने रहें और WrestleMania में एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करें। हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जो रोमन रेंस से टाइटल छीन सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो 2021 में रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।5- जिमी उसो पहली बार WWE में वर्ल्ड टाइटल जीत सकते हैंजिमी उसो काफी समय से चोटिल थे लेकिन कुछ हफ्ते पहले उनकी वापसी हुई। वो रोमन रेंस की बात नहीं मान रहे हैं और अपने अनुसार चीज़ें कर रहे हैं। रेंस को अबतक ये बात पसंद नहीं आई है। महीनों पहले जे उसो ने रोमन रेंस को चैलेंज किया था। उनकी हार हुई थी और उन्हें ट्राइबल चीफ के साथ आना पड़ा था।ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज AEW सुपरस्टार्स जिन्हें WWE इंस्टाग्राम पर फॉलो करता हैउसी तरह से SmackDown में जिमी उसो और रोमन रेंस की दुश्मनी देखने को मिल सकती है। जे उसो ने जिमी की गैरमौजूदगी में बताया था कि वो सफल सिंगल्स स्टार बन सकते हैं। ऐसे में जिमी उसो अपने भाई की तरह रोमन को चैलेंज कर सकते हैं। वो एक टॉप फेस की तरह जबरदस्त फाइट दे सकते हैं और नए यूनिवर्सल चैंपियन बनकर सभी को चौंका सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!