5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE TLC में जरूर होनी चाहिए

Will this be the scene come TLC?

रैंडी ऑर्टन के खिलाफ रे मिस्टीरियो की मदद करें एंड्राडे 'सिएन' अल्मास

Ad
All about the roots!

एंड्राडे 'सिएन' अल्मास को अपने मैक्सिकन होने पर पूरा गर्व है और वह अपनी इस लैगेसी को WWE समेत सभी जगहों पर साथ लेकर चलते हैं। फिलहाल एंड्राडे 'सिएन' अल्मास TLC के मैच कार्ड में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन उम्मीद है कि पीपीवी के शुरू होने के पहले मैच कार्ड में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।

Ad

वर्तमान में रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो स्मैकडाउन के एपिसोड में लगातार मुकाबलों में शामिल होकर अपनी दुश्मनी को नए स्तर पर ले जा रहे हैं। स्मैकडाउन के पिछले दो हफ्तों के एपिसोड में रे मिस्टीरियो और रैंडी ऑर्टन के शानदार मुकाबले देखने को मिले।

ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि TLC पीवीवी में कंपनी रैंडी ऑर्टन बनाम रे मिस्टीरियो का मुकाबला कर सकती है। हमारे ख्याल से इस मुकाबले के दौरान WWE के पास यह अच्छा मौका होगा कि वह एंड्राडे 'सिएन' अल्मास को रे मिस्टीरियो की मदद करने के लिए इस मुकाबले में दखल दिलाए। एंड्राडे 'सिएन' अल्मास के दखल देने से रे मिस्टीरियो की जीत और रैंडी ऑर्टन की हार काफी चौंकाने वाली बात होगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications