यात्रा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
कुछ हफ्ते पहले WWE हॉल ऑफ फेमर रोड वॉरियर एनीमल ने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर के WWE टीवी पर नजर ना आने के पीछे का कारण बताया था।
उन्होंने कहा, "ब्रॉक COVID के कारण अभी वापसी नहीं करना चाहते और कनाडा से यहां आना फिलहाल उनके लिए संभव नहीं है। वो कनाडा के नागरिक भी हैं और कनाडा ने विदेश यात्रा पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया हुआ है। हालांकि उनके पास अमेरिकी नागरिकता भी है लेकिन फिलहाल बॉर्डर के उस पार जाने पर मनाही है।"
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें ट्रिपल एच ने बड़ा पुश दिया और 3 जिन्हें नहीं दिया
अप्रैल में WWE रेसलमेनिया 36 के समय ब्रॉक लैसनर को इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। रोड वॉरियर का बयान ये बताने के लिए काफी है कि द बीस्ट फिलहाल WWE में क्यों नहीं आ रहे हैं। उन्हें स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के लिए कम से कम 2-3 बार स्टेट्स में आना पड़ता, लेकिन फिलहाल उनके लिए ऐसा करना संभव नहीं है।