4- WWE अकसर हील vs हील मेन इवेंट मैच नही बुक करती है
हालांकि, WWE सर्वाइवर सीरीज 2018 में दो हील सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर vs डेनियल ब्रायन का मुकाबला देखने को मिला था लेकिन देखा जाए तो WWE अकसर दो हील सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करना पसंद नही करती।
अब जबकि, रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन दोनों ही WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं, इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि अगले हफ्ते रॉ में ड्रू मैकइंटायर, ऑर्टन को हराकर रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बना सकते हैं।
3- ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस का मैच WWE Survivor Series 2020 का सबसे बड़ा मैच साबित हो सकता है
ब्रांड स्पिल्ट होने के बाद से ही सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर vs एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर vs डेनियल ब्रायन, द शील्ड vs न्यू डे जैसे कई ड्रीम मैच देखने को मिले हैं। इनमें से अधिकतर ड्रीम मैच इसलिए संभव हो पाए थे क्योंकि सर्वाइवर सीरीज से ठीक पहले टाइटल चेंज देखने को मिला था।
इस बात मे कोई संदेह नही है कि रोमन रेंस इस वक्त WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार जबकि ड्रू मैकइंटायर सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार है और यह बात तो पक्की है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच सर्वाइवर का सबसे बड़ा मैच साबित हो सकता है।
यही कारण है कि WWE रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के ड्रीम मैच को कराने के लिए अगले हफ्ते रॉ में द स्कॉटिश साइकोपैथ को ऑर्टन के खिलाफ मैच में विजेता बना सकती है।