5 कारणों से WWE Payback में रेट्रीब्यूशन की पहचान सामने आएगी

रेट्रीब्यूशन
रेट्रीब्यूशन

अगले इवेंट्स के लिए स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है

रेट्रीब्यूशन
रेट्रीब्यूशन

समरस्लैम के तुरंत बाद पेबैक का आयोजन और जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि WWE में आगामी इवेंट के लिए कोई स्टोरीलाइन बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि 1-2 मैचों के अलावा मैच कार्ड में कोई धमाकेदार मैच होने की उम्मीद नहीं है।

अभी तक रेट्रीब्यूशन ने अन्य सुपरस्टार्स पर अटैक के अलावा कुछ नहीं किया है। सप्ताह दर सप्ताह एक ही चीज को दोहराना कंपनी के लिए सही नहीं है, इसलिए पेबैक में कुछ धमाकेदार होना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE पेबैक को यादगार बना सकती हैं

हालांकि द फीन्ड हाल ही में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं, इसलिए आगामी इवेंट में हार से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन फीन्ड के साथ दुश्मनी से रेट्रीब्यूशन को फायदा ही होगा नुकसान नहीं। वहीं ऐसा होने से सर्वाइवर सीरीज के लिए भी एक धमाकेदार स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकेगी।

ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो WWE पेबैक में कभी नहीं जीते और 2 जो कभी नहीं हारे

Quick Links