WWE के अगले पीपीवी पेबैक 2020 के लिए स्टेज तैयार हो चुका है। समरस्लैम के एक हफ्ते बाद ही इस पीपीवी का आयोजन किया जा रहा है। पेबैक पीपीवी 30 अगस्त (भारत में 31 अगस्त) को लाइव आने वाला है। WWE के लिए पेबैक पीपीवी को बुक करने का ज्यादा समय नहीं मिला है लेकिन फिर भी WWE ने अभी तक जितने भी मैच इस शो के लिए बुक किए है वह काफी शानदार है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा
कंपनी ने पेबैक पीपीवी के लिए 4 बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। इनमें तीन मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। पेबैक में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा कीथ ली और रैंडी ऑर्टन के बीच भी मैच बुक किया गया है। आने वाले कुछ दिन में या फिर स्मैकडाउन पीपीवी तक कुछ और मुकाबलों का ऐलान हो सकता है।
समरस्लैम के हिट होने के बाद WWE पेबैक पीपीवी को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, लेकिन कंपनी को यह ध्यान रखना होगा की शो में ऐसी चीज़ें बुक की जाए जिन्हें फैंस पसंद करें।
इसी कड़ी में हम उन 3 चीज़ों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो पेबैक 2020 के शो को धमाकेदार बना सकती हैं।
3. ब्रॉक लैसनर की WWE पेबैक 2020 में चौंकाने वाली वापसी
हाल ही में हुए समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस की चौंकाने वाली वापसी हुई थी। फैंस रोमन रेंस की वापसी से काफी खुश हुए थे। रोमन रेंस की वापसी के बाद समरस्लैम पीपीवी का शो काफी हिट हुआ था।
WWE को इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए पेबैक पीपीवी में ब्रॉक लैसनर की वापसी करानी चाहिए। लैसनर पिछले काफी समय से WWE से बाहर है और पेबैक पीपीवी में उनकी वापसी न केवल शो को हिट बना सकती है बल्कि शो की रेटिंग्स में भी जबरदस्त उछाल ला सकती है।