रोमन रेंस WWE पेबैक में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन कर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हालांकि द फीन्ड को हार के लिए बुक करने के कारण भी WWE को आलोचनाओं में घिरे रहना पड़ा था, लेकिन इसी बीच रोमन का हील टर्न भी फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना था।
अभी इस बारे में कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि आखिर WWE ने रोमन रेंस के लिए क्या फ्यूचर प्लांस तैयार किए हैं। लेकिन फैंस ये भी चाह रहे होंगे कि रोमन के हील कैरेक्टर को और भी सफल बनाने की ओर कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में वापसी कर सकते हैं
इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि रोमन लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने वाले हैं।
जे उसो का रोमन रेंस का पहला प्रतिद्वंदी बनना
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस और जे उसो के मैच को काफी सारे फैंस एक गलत फैसले के रूप में देख रहे हैं। क्योंकि आगामी पीपीवी के बाद 2 भाइयों की ये दुश्मनी शायद ही WWE के लिए फायदेमंद साबित हो।
लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि रोमन के चैंपियनशिप सफर की ये एक शानदार शुरुआत है। क्योंकि अपने भाई को नीचा दिखाकर रोमन एक बड़े हील चैंपियन के रूप में अधिक सफलता हासिल कर पाएंगे और फैंस भी उन्हें ज्यादा नापसंद करने लगेंगे।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो शायद फिर कभी WWE चैंपियन नहीं बन पाएंगे
द फीन्ड की जगह चैंपियन बनना
WWE पेबैक में चाहे रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन कर चैंपियन बने हों लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान द फीन्ड को झेलना पड़ा है। वहीं ये भी चौंकाने वाली बात रही कि फीन्ड को समरस्लैम में चैंपियन बनने के एक हफ्ते बाद ही टाइटल गंवाना पड़ा।
फिर भी इसे WWE द्वारा लिया गया एक अच्छा फैसला कहा जा सकता है, क्योंकि शायद विंस मैकमैहन किसी बड़े इवेंट के लिए फीन्ड vs रोमन मैच को बचाकर रखना चाह रहे हैं। लेकिन अंत में मौजूदा समय में WWE के सबसे दिलचस्प सुपरस्टार को हराकर चैंपियन बनने का एक ही मतलब है कि कंपनी ने रोमन रेंस के चैंपियनशिप सफर के लिए बड़े प्लांस तैयार किए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी 2020 में वापसी के बहुत कम चांस हैं