#2 एजे स्टाइल्स इस दिग्गज सुपरस्टार के करियर को बड़ा पुश देंगे
यह बात सभी रेसलिंग फैंस अच्छे से जानते है कि एजे स्टाइल्स की रिंग स्किल और माइक पर प्रोमो कट करने की तकनीक बहुत ज्यादा अच्छी है। स्टाइल्स का WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू से लेकर अब तक रेसलिंग करियर बहुत ही अच्छा रहा है और इसके अलावा उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में भी अपनी रेसलिंग स्किल से बहुत नाम कमाया।
यह भी पढ़ें:"मुझे भरोसा है कि मैं आने वाले समय में रोमन रेंस से बड़ा सुपरस्टार बन जाऊंगा"
इस पीपीवी में अगर स्टाइल्स मैच हार जाते हैं तो इस सुपरस्टार के करियर को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा और इसे द अंडरटेकर के रेसलिंग करियर को बहुत फायदा होगा।
# 1 WWE में अंडरटेकर की उपस्थिति जारी रहेगी
पिछले कुछ साल में सभी फैंस ने यह बात अच्छे से समझ गए है कि जब सभी द अंडरटेकर मैच हारते हैं तो वह काफी समय तक टीवी से दूर रहते हैं और फैंस को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इस समय द अंडरटेकर की उम्र बहुत ज्यादा हो गई और उनका अब लगातार रेसलिंग करना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: 5 बार जब रेसलर्स किसी बड़े पीपीवी में अपनी बीमारी की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएं
अगर इस पीपीवी में मैच हार जाते है तो बहुत समय तक टीवी से दूर रहेंगे और इसके साथ ही उनकी उम्र भी बढती रहेगी। इस वजह से कंपनी शायद उन्हें यह मैच जीतने दे ताकि वह आने वाले समय और भी रेसलर्स के साथ मैच लड़ पाए।