WWE नेटवर्क पर रिलीज की गई डॉक्यूमेंट्री सीरीज "अंडरटेकर: द लास्ट राइड" सभी प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत पसंद आ रही है। इसके साथ ही यह डॉक्यूमेंट्री क्रिटिक्स और द अंडरटेकर (The Undertaker) के साथी WWE सुपरस्टार्स को भी बहुत पसंद आ रही है। इस सीरीज में द अंडरटेकर यानि मार्क विलियम कैलावे ने अपने रेसलिंग करियर के बारें में बात की है।WWE ने अपनी शुरुआत से लेकर अभी तक बहुत से अच्छे गिमिक दिए है और इन गिमिक की लिस्ट द अंडरटेकर का नाम भी शामिल है। मार्क कैलावे इस गिमिक को 30 वर्षों से निभाते हुए आ रहे हैं और इन्होंने अपने गिमिक को वास्तविक दिखाने के लिए बहुत कुछ किया। यही वजह है कि इनका गिमिक अभी भी फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है।ये भी पढ़ें: 9 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईइस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारें में बात करेंगे जो बताती हैं कि द लास्ट राइड के अंतिम एपिसोड में WWE सुपरस्टार अंडरटेकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।If the Undertaker announced his retirement on the final episode of The Last Ride. I'd actually break down crying. For as long as I've known wrestling, this man has always been on the screen. The Undertaker is Wrestling. pic.twitter.com/Z3YLnws4lX— Wrestlelamia #BLM (@wrestlelamia) June 9, 20205. पूरी सीरीज में द अंडरटेकर के आखिरी मैच के बारे में बात की जा रही हैDon't miss the FINAL chapter of @undertaker: #TheLastRide and so much more this week on @WWENetwork. https://t.co/114tPgDzdc pic.twitter.com/LC17t1cdmf— WWE (@WWE) June 16, 2020इस सीरीज के पहले एपिसोड से लेकर चौथे एपिसोड तक द अंडरटेकर इस बारे में बात कर रहे हैं कि यह मैच या वह मैच उनका आखिरी मैच हो सकता है। रेसलमेनिया 33 में रोमन और द अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में अंडरटेकर को हार का सामना करना पड़ा था। यह अंडरटेकर की रेसलमेनिया में दूसरी हार थी और इस मैच में हार के बाद अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग गियर रिंग में छोड़ दिए थे। इसके बाद बहुत फैंस को लग रहा था कि अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन ऐसा नहीं था क्योंकि अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 34 में जॉन सीना के साथ मैच के लिए वापसी की थी। सऊदी अरब में टैग टीम डी-जनरेशन एक्स और गोल्डबर्ग के साथ हुए मैच के बाद भी अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने के बारे में बात की थी।Footage of The Undertaker telling Vince McMahon he’s done after his match at Extreme Rules last year pic.twitter.com/rrduUqDKj9— Ryan Satin (@ryansatin) June 15, 20204. अंडरटेकर ने आखिरकार अब WWE कैमरों को उन्हें शूट करने की अनुमति दे दी हैUndertaker: The Last Ride culminates in the final chapter this Sunday, June 21st, on the WWE Network.What a ride it’s been! I’m not sure I’m ready for the journey to end.pic.twitter.com/IIxJvI0Jvz— Gary Cassidy (@WrestlingGary) June 15, 2020WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर में अपने गिमिक को वास्तविक दिखाने के लिए बहुत कुछ किया है। इन्होंने अपने गिमिक को वास्तविक दिखाने के लिए कई साल तक सार्वजनिक, फैन कैमरा, सोशल मीडिया और व्हाट्सएप से दुरी बनाई रखी ताकि उनका गिमिक वास्तविक दिखें लेकिन अंडरटेकर अब सोशल मीडिया की मदद से अपने रेसलिंग से सम्बंधित यादों को शेयर कर रहे हैं। इन सब चीजों को देखकर लगता है कि अंडरटेकर अब जल्द ही रिटायरमेंट लेने वाले हैं।This look back at some classic @undertaker is everything. #TheLastRide pic.twitter.com/XIcrCSoROV— WWE Network (@WWENetwork) June 15, 2020ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं