इस हफ्ते हुआ क्रिसमस स्पेशल SmackDown का एपिसोड साल 2020 का ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड था और WWE इस एपिसोड को यादगार बनाना चाहती थी और इस एपिसोड के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच शानदार स्टील केज मैच से हुई। इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस शार्लेट फ्लेयर और असुका को टैग टीम एलिमिनेशन मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ा।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुए 5 सबसे लोकप्रिय रेफरीसाथ ही, बिग ई इस हफ्ते SmackDown में सैमी जेन को हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। इसके अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में काफी कुछ देखने को मिला और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown से निकलकर सामने आई।5- WWE SmackDown में डेनियल ब्रायन और जे उसो के बीच मैच देखने को मिला.@WWEDanielBryan may be out! 😮 😴#SmackDown @WWEUsos pic.twitter.com/X0xpEvqGu8— WWE (@WWE) December 26, 2020अतीत में हुई कई हिंसक झड़प के बाद इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान डेनियल ब्रायन और जे उसो का मैच देखने को मिला। डेनियल ब्रायन इस वक्त सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं और इस हफ्ते हुए मैच के दौरान उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स की माने तो WWE ने जे उसो के मूव्स को खतरनाक दिखाने के लिए इस मैच के कुछ हिस्सों को फिर से शूट किया।ये भी पढ़ें: WWE में हुए 5 वर्ल्ड टाइटल मैच जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरेयही वजह है कि इस मैच में जे उसो का खतरनाक रूप देखने को मिला, हालांकि, इसके बावजूद डेनियल ब्रायन इस मैच में उसो को हराने में कामयाब रहे। जे उसो के खिलाफ जीत से ब्रायन को काफी फायदा हुआ है और वह आने वाले समय में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड में आ सकते हैं।