WWE इतिहास में हुए 5 सबसे लोकप्रिय रेफरी 

जेसिका कार और साथ में दिग्गज WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच
जेसिका कार और साथ में दिग्गज WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच

WWE के शुरूआत से ही रेफरी कंपनी का अहम हिस्सा रहे हैं और रेफरी के बिना प्रो रेसलिंग की कल्पना करना भी मुश्किल है। आपको बता दें, रेफरी मैच को आधिकारिक रूप से शुरू करने के साथ बड़े अधिकारियों के आदेश को सुपरस्टार्स तक पहुंचाने तक रेफरी को कई सारे काम करने पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE में हुए 5 वर्ल्ड टाइटल मैच जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे

इसके अलावा कई बार मैचों का विवादास्पद अंत होने के बाद रेफरी को मैच का नतीजा बताना पड़ता है। आपको बता दें, WWE इतिहास में कई अनगिनत रेफरी देखने को मिले हैं और इस आर्टिकल में हम WWE के 5 सबसे लोकप्रिय रेफरी का जिक्र करने वाले हैं।

5- WWE सुपरस्टार जॉन कोन

जॉन कोन
जॉन कोन

पूर्व रेसलर जॉन कोन ने साल 2006 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और तब से लेकर आज तक वह अनगिनत मैचों में रेफरी रह चुके हैं। आपको बता दें, जॉन कोन रेफरी की भूमिका निभाने के अलावा कैंसस सिटी में अपनी पत्नी के साथ मिलकर डोनट किंग नाम की शॉप चलाते हैं। इसके अलावा उनका बेटा निकोलस WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर RAW टैग टीम चैंपियन रह चुका है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों बिग ई WWE SmackDown में नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने

4- जेसिका कार

youtube-cover

जेसिका कार ने साल 2017 में WWE ज्वाइन की थी और वह परफॉर्मेंस सेंटर से ट्रेनिंग करके आने वाली पहली फीमेल रेफरी थी। इसके बाद वह NXT में मैचों के दौरान रेफरी की भूमिका निभाने लगी और साल 2019 में उन्हें SmackDown में भेज दिया गया। हालांकि, NXT से जाने के पहले उन्हें फेयरवेल मिला और इस दौरान खुद ट्रिपल एच उन्हें बधाई देने के लिए आए थे।

3- अर्ल हेब्नर (1988-2005)

अर्ल हेब्नर
अर्ल हेब्नर

अर्ल हेब्नर WWE में एक रेफरी के रूप में कई यादगार और महानतम पलों का हिस्सा रहे थे। हालांकि, बिना किसी के जानकारी के WWE के मर्चेंडाइज बेचने की वजह से साल 2005 में कंपनी से बाहर निकाल गया। इसके बाद उन्होंने साल 2006 से लेकर साल 2017 तक इम्पैक्ट रेसलिंग को अपनी सेवाएं दी और वर्तमान समय में वह AEW के लिए काम कर रहे हैं।

2- WWE रेफरी चार्ल्स रॉबिनसन

चार्ल्स रॉबिनसन को WWE का हिस्सा बने 20 साल से भी ऊपर हो चुके हैं। साल 2001 में WCW का अस्तित्व खत्म होने के बाद से ही रॉबिनसन WWE के सबसे बेहतरीन रेफरी में से एक रहे हैं। आपको बता दें, अप्रैल 2020 में माइक चियोडा को रिलीज किये जाने के बाद से ही चार्ल्स रॉबिनसन SmackDown के सीनियर रेफरी बन गए हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन काम के लिए उन्हें हाल ही में 'रेफरी ऑफ द ईयर' स्लैमी अवार्ड से नवाजा गया था।

1- माइक चियोडा (1989-2020)

माइक चियोडा WWE में सबसे ज्यादा लंबे समय तक काम करने वाले रेफरी हैं और आपको बता दें, माइक ने WWE को करीब 31 सालों तक अपनी सेवाएं दी थी लेकिन कोरोना महामारी के दौरान WWE ने अपने खर्च में कटौती करते हुए उन्हें रिलीज कर दिया था। माइक के रिलीज से WWE फैंस हैरान रह गए थे क्योंकि किसी ने भी इस बात की कल्पना नही की थी कि WWE अपने इस सबसे दिग्गज रेफरी को रिलीज कर देगा।