फैंस को अकसर यह शिकायत होती है कि WWE अपने नए स्टार्स को मेन इवेंट सीन में मौका नहीं देती है। हालांकि, सही तरह से ब्रांड स्पिल्ट न होने की वजह से WWE को कुछ खास मौकों पर अपने नए सुपरस्टार्स को टॉप टाइटल सौंपना पड़ा था। हालांकि, एक चैंपियन के तौर पर ये युवा सुपरस्टार्स प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ युवा स्टार्स के वर्ल्ड चैंपियन रहते वक्त उनके द्वारा लड़े गए मैच काफी साधारण साबित हुए थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों बिग ई WWE SmackDown में नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने
ऐसा होने के पीछे की कई वजह है और जहां कुछ वर्ल्ड टाइटल मैचों को सही तरह से हाइप नही किया गया, वहीं, कई बार टॉप सुपरस्टार्स का मैच ऐसे रेसलर्स के साथ कराया गया था जो कि उनके स्तर के नही थे। यही कारण है कि फैंस को ये मैच बिलकुल भी पसंद नहीं आए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 वर्ल्ड टाइटल मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि काफी साधारण साबित हुए थे।
5- रे मिस्टीरियो vs जैक स्वेैगर (WWE Money In The Bank 2010)
जैक स्वेैगर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के तौर पर फैंस को प्रभावित करने में नाकाम रहे थे और फेटर फोर वे मैच में रे मिस्टीरियो के खिलाफ अपना टाइटल गंवाने के बाद उन्हें मनी इन द बैंक 2010 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। इस मैच के दौरान मिस्टीरियो की फुर्ती और जैक स्वेैगर के ताकत की टक्कर देखने को मिली थी और हालांकि, यह एक मनोरंजक मैच था लेकिन पीपीवी के हिसाब से देखा जाए तो यह काफी साधारण मैच था।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble पीपीवी में हुए 5 आम मैच जो कि रॉयल रंबल मैच से बेहतर थे
मिस्टर 619 इस मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे और इस मैच में हार के साथ ही, जैक स्वैगर को मेन इवेंट पुश मिलना बंद हो गया।