WWE WrestleMania 36 के बाद इन 5 बड़े रेसलर्स को पॉल हेमन Raw में भेज सकते हैं 

पॉल हेमन
पॉल हेमन

#4 सोन्या डेविल

सोन्या डेविल
सोन्या डेविल

सोन्या डेविल स्मैकडाउन की उन काबिल रेसलर्स में से एक है जिन्हें कंपनी बड़ा पुश नहीं दे रही है। यह सुपरस्टार पूर्व MMA फाइटर है और इस वजह वह किसी भी एक अच्छी स्टोरीलाइन में एक बेहतरीन मैच दे सकती हैं। सोन्या ने मेन रोस्टर के अंदर डेब्यू 2017 में किया था लेकिन एक साल बाद ही इन्हें स्मैकडाउन ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया

इस समय वह स्मैकडाउन ब्रांड में है और इस उनके लिए कंपनी के पास कोई बड़ा प्लान नहीं है। इस वजह से पॉल हेमन को सुपरस्टार सोन्या डेविल को रॉ ब्रांड में ड्राफ्ट करना चाहिए क्योंकि इस सुपरस्टार का लुक और पर्सनैलिटी बैकी लिंच के गिमिक के समान है। रॉ में ब्रांड में अगर उन्हें बड़ा पुश मिलता है तो यह युवा सुपरस्टार आने वाले समय में कंपनी में बड़ा नाम कर सकती है।

#3 मुस्तफा अली

मुस्तफा अली
मुस्तफा अली

मुस्तफा अली उन कुछ रेसलर्स में से एक जिनका मेन रोस्टर में डेब्यू बहुत शानदार हुआ। इन्होंने मेन रोस्टर के अंदर अपना डेब्यू साल 2018 में किया था। मुस्तफा अली ने स्मैकडाउन ब्रांड के मेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले 205 लाइव में बहुत ही अच्छा काम किया था और इस वजह से जब उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया तो उनकी अपनी पहली फ्यूड डेनियल ब्रायन के साथ थी।

यह भी पढ़ें: 5 बातें जो SmackDown में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट साइन सैगमेंट से पता चली

पिछले साल मुस्तफा अली अपनी इंजरी की वजह से WWE चैंपियनशिप के लिए तैयार की गई स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बन पाए और उनकी जगह कोफी किंग्सटन ने ली। कोफी किंग्सटन के लिए यह बहुत बड़ा मौका था और इस वजह से उन्होंने रेसलमेनिया 35 में सभी को चौंकाते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। जब मुस्तफा अली वापस स्मैकडाउन ब्रांड में आए तो उन्हें कोई बड़ा पुश नहीं मिला और इस वजह पॉल हेमन उन्हें रॉ ब्रांड में ड्राफ्ट कर सकते है ताकि फैंस को बेहतरीन मैच देखने को मिले।