5 चौंकाने वाली चीज़ें जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं

WWE SmackDown
WWE SmackDown

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE जरूर ही इसे बेहतर और यादगार बनाना चाहेगा। SmackDown के लिए साल 2021 अबतक जबरदस्त साबित हुआ है और लगातार WWE अच्छा काम करते जा रहा है। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली।

Ad

WWE ने कम मैच और सैगमेंट तय किये थे। इसके बावजूद सारे ही देखने लायक थे। खासकर मेन इवेंट ने सबको प्रभावित कर दिया था। इसके चलते SmackDown का एपिसोड चर्चा का विषय बन गया है। पिछले हफ्ते मिली सफलता की वजह से अब SmackDown के अगले एपिसोड के लिए फैंस उत्साहित है।

Ad

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को बार-बार चुनौती देकर परेशान करने वाले फेमस सुपरस्टार का WWE करियर लगभग खत्म हुआ?

WWE को अगर SmackDown के इस एपिसोड को खास बनाना है तो उन्हें कुछ बड़े सरप्राइज प्लान करने होंगे। अगर ऐसा कुछ होता है तो रेटिंग्स में भी WWE को फायदा हो सकता हैं। इसलिए हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो SmackDown में हो सकती हैं।

5- रोमन रेंस SmackDown में एडम पियर्स पर जबरदस्त हमला करें?

Ad

रोमन रेंस की वजह से पिछले हफ्ते एडम पियर्स ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर गोंटलेट मैच में जीत दर्ज की थी। अब Royal Rumble में एडम पियर्स को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। इस मैच के लिए SmackDown में बिल्डअप देखने को मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें;- रोमन रेंस ने अपने पुराने दुश्मन का उड़ाया मजाक, मजेदार जवाब देकर जमकर किया ट्रोल

अब एडम पियर्स SmackDown में रोमन रेंस के विरोधी के रूप में नजर आएंगे। ऐसे में रेंस अब अपना बदला लेकर हाथ साफ करना चाहेंगे। ऐसे में रेंस अपने भाई जे उसो के साथ मिलकर एडम पियर्स पर जबरदस्त हमला करते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स पियर्स पर हमला करते हुए सबको सरप्राइज कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- अपोलो क्रूज का हील टर्न हो और वो बिग ई पर जबरदस्त हमला करें

Ad

पिछले हफ्ते अपोलो क्रूज का बड़ा हील टर्न टीज़ हुआ था। दरअसल, बिग ई से मैच में उन्हें हार मिली थी। साथ ही पॉल हेमन ने SmackDown के टॉक शो पर उन्हें समझाने की कोशिश की थी।

अपोलो क्रूज का वहां से हील टर्न टीज हुआ था। SmackDown के एपिसोड में वो हील बनते हुए सबको चौंका सकते हैं। साथ ही वो बिग ई पर जबरदस्त हमला करते हुए नजर आ सकते हैं।

3- सोन्या डेविल को SmackDown की जनरल मैनेजर बनाया जाएं

Ad

सोन्या डेविल पिछले हफ्ते एडम पियर्स के साथ नजर आई थीं। यहां से टीज हुआ था कि सोन्या डेविल एक नए रोल में नजर आने वाली हैं। SmackDown के एपिसोड में उन्हें ये पद मिल सकता है।

अगर रोमन रेंस और जे उसो मिलकर एडम पियर्स पर हमला करते हैं तो WWE को एक नए ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी की जरूर होगी। सोन्या डेविल इस स्थान को भरते हुए नजर आ सकती हैं। अगर SmackDown में ऐसा कुछ होता है तो ये बड़ा सरप्राइज होगा।

2- डॉमिनिक SmackDown में एक मैच के दौरान किंग कॉर्बिन को पराजित करें

Ad

पिछले हफ्ते गोंटलेट मैच में किंग कॉर्बिन ने आकर डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो पर जबरदस्त तरीके से हमला किया था। दोनों जरूर ही अपना बदला लेना चाहेंगे। इसके चलते SmackDown में डॉमिनिक और किंग के बीच मैच हो सकता है।

दोनों जरूर ही एक अच्छा मैच देते हुए नजर आ सकते हैं। अगर मैच में किसी तरह से डॉमिनिक को जीत मिलती हैं तो ये सरप्राइज होगा। WWE यहां फैंस को चौंका सकते है।

1- शिंस्के नाकामुरा को जे उसो पर जीत मिले और वो रोमन रेंस को चुनौती दें

Ad

जे उसे और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच में जरूर कई अच्छे मूव्स और फिनिशर देखने को मिलेंगे। खैर, नाकामुरा के हाथ से पिछले हफ्ते रोमन रेंस को चैलेंज करने का मौका निकल गया था।

इसके चलते वो अगर SmackDown में जे उसो को पराजित कर देते हैं तो वो सीधा द बिग डॉग को भविष्य में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा कुछ होता है तो ये बड़ा सरप्राइज होगा।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को मैच में बुरी तरह लहुलुहान कर दिया था

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications