स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड करीब है। फास्टलेन (Fastlane) के पहले WWE के पास एपिसोड को बेहतर बनाने का मौका होगा और यहां से वो पीपीवी को सही तरह से हाइप कर पाएंगे। पिछले हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी शानदार रहा था। हर किसी को वो एपिसोड काफी पसंद आया था।Edge stops Jey Uso backstage. He tries telling Jey he deserves more than how Roman is treating him. Jey tells Edge to go home to his own kids and worry about them. #SmackDown #WWEUsos #DayOneIsh #ImmaGetEm pic.twitter.com/v9n2Nufn42— UsosSourceCom | Fansite For The Usos (@UsosSourceCom) March 13, 2021ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में जॉन सीना के 5 सबसे धमाकेदार और यादगार मैचWWE जरूर ही SmackDown के इस एपिसोड को बेहतर बनाना चाहेगा। ऐसे में कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। इससे जरूर ही एपिसोड रोचक और बेहतर बनने में सफल होगा। इसलिए हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं।5- SmackDown में जिमी उसो की मदद से जे उसो को जीत मिलेंEdge vs Jey Uso will take place next week with the winner becoming ‘special enforcer’ for WWE Universal Title match at FastlaneEdge’s first match on Smackdown in 11 years pic.twitter.com/JzfI9pBYas— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) March 13, 2021SmackDown में ऐज और जे उसो के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों के बीच इस मैच के लिए हर कोई उत्साहित है। ऐज कई सालों के बाद SmackDown में मैच लड़ने वाले हैं। खैर, जे उसो के खिलाफ उनका ये मैच आसान नहीं रहने वाला है। मैच के विजेता को रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के Fastlane में होने वाले मैच के लिए गेस्ट एंफोर्सर बनने का मौका मिलेगा। जिमी उसो लंबे समय से WWE में नजर नहीं आए हैं।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनका AEW में जाने का निर्णय गलत साबित हुआवो चोटिल होने की वजह से एक्शन से दूर थे। इसके चलते जे उसो को जरूर फायदा हुआ था। इसके बावजूद पिछले कुछ समय से खबरें सामने आ रही है कि जिमी उसो फिट है और अब कभी भी वापसी कर सकते हैं। ऐसे में SmackDown में उनकी धमाकेदार वापसी कराने का अच्छा विकल्प होगा। जिमी उसो SmackDown में जे उसो और ऐज के मैच में वापसी कर सकते हैं। साथ ही अपने भाई को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।