पिछले कुछ हफ़्तों से WWE की प्रोग्रामिंग में काफी फर्क आया है। वायरस के चलते दर्शको के बिना रॉ और स्मैकडाउन को परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। पिछले दोनों शोज़ बिना दर्शकों के रहे थे और इन्हें देखना रोचक रहा। उसी तरह स्मैकडाउन का अगला एपिसोड में परफॉर्मेंस सेंटर से ही देखने को मिलेगा। खास बात तो ये है कि WWE ने कई सारे अच्छे सैगमेंट तय किए हैं। शो में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स देखने को मिलेंगे। देखा जाए तो एपिसोड अच्छा रहने वाला है।ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगे इसके बावजूद भी अगर WWE को ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड को यादगार बनाना है तो वो कुछ सरप्राइज तय कर सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो स्मैकडाउन के एपिसोड में हो सकती है। #5 गोल्डबर्ग हील टर्न लें और रेंस को पीछे से अटैक करें.@Goldberg and @WWERomanReigns will engage in a battle of SPEARS as they go one-on-one for the #UniversalTitle in just 25 DAYS at #WrestleMania! pic.twitter.com/oUf14sviY2— WWE (@WWEIndia) March 12, 2020स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच रेसलमेनिया में होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगी। ये पूरा सैगमेंट देखने योग्य रहने वाला है। अभी रेंस और यूनिवर्सल चैंपियन की स्टोरीलाइन में दोनों ही बेबीफेस है। यहां एक स्टार हील बन सकता है और रेंस शायद कभी हील न बने क्योंकि वे कंपनी के पोस्टर बॉय है। इसलिए गोल्डबर्ग फैंस को सरप्राइज देते हुए रोमन रेंस पीछे से अटैक कर सकते हैं और इसके साथ उनका हील टर्न देखने को मिल सकता है। रेसलमेनिया में इसके बाद दोनों के बीच मैच देखने का मजा बढ़ जाएगा और रेंस का चैंपियन बनना शायद फैंस को पसंद आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं