द शील्ड के टूटने से सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले 5 रैसलर्स
इस समय WWE में द शील्ड सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। हाउंड्स ऑफ जस्टिस के दो सदस्यों के पास रॉ के दो मुख्य खिताब है और WWE यूनिवर्स उनसे बेहद प्यार करती है। हर हफ्ते शो देखकर ऐसा लगता है कि वो आज टूट जाएगी लेकिन फिर जैसे तैसे वो टूटने से बच जाती है। क्या द शील्ड को तोड़कर WWE फायदे में रहेगी?
लेकिन अगर इस समय देखा जाए तो शील्ड के टूटने से कई फायदें होंगे। इससे शो की रेटिंग वापस आ सकती है। मौजूदा द शील्ड की स्टोरीलाइन के कारण कई अहम स्टोरीलाइन को किनारे कर दिया गया है। कई स्टार्स हर हफ्ते बिना किसी मतलब के मैच लड़ने रिंग में उतरते हैं। वहां कोई खिताब भी डिफेंड नहीं किया जाता। द शील्ड के टूटने की स्थिति में कई परिस्थितियां तैयार हो सकती है जिसका फायदा रॉ रोस्टर के कई स्टार्स को होगा।
यहां इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 स्टार्स (ग्रुप) का जिक्र करेंगे जिन्हें द शील्ड के टूटने से सबसे ज्यादा फायदा होगा।
#5 डीन एम्ब्रोज़
यहां डीन एम्ब्रोज़ का नाम पढ़कर कइयों को हैरानी हो रही होगी क्योंकि डीन, द शील्ड के सबसे पसंदीदा स्टार हैं। यहां पर उनका जिक्र करने के पीछे मुख्य वजह है कि शील्ड से अलग होकर वो खिताबी मैच का हिस्सा बन सकते हैं। द शील्ड के साथ रहकर वो अपने शील्ड भाइयों की तरह खिताब हासिल नहीं कर पा रहे।
क्राउन ज्वेल पर वो किसी मैच का हिस्सा भी नहीं हैं। शील्ड के टूटने के बाद डीन एम्ब्रोज़ की सीमाएं खत्म हो जाएंगी। शील्ड के अलग होकर एम्ब्रोज़ के लिए कई विकल्प खुल जाएंगे। इससे दर्शक भी उत्साहित होंगे और एम्ब्रोज़ का हील टर्न भी सभी पसंद करेंगे।
हाउंड्स ऑफ जस्टिस में हमेशा से डीन एम्ब्रोज़ अंडरडॉग रहे हैं। इसलिए शील्ड के टूटने के बाद एम्ब्रोज़ को थोड़ी आजादी मिलेगी।