द शील्ड के टूटने से सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले 5 रैसलर्स

Enter caption

इस समय WWE में द शील्ड सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। हाउंड्स ऑफ जस्टिस के दो सदस्यों के पास रॉ के दो मुख्य खिताब है और WWE यूनिवर्स उनसे बेहद प्यार करती है। हर हफ्ते शो देखकर ऐसा लगता है कि वो आज टूट जाएगी लेकिन फिर जैसे तैसे वो टूटने से बच जाती है। क्या द शील्ड को तोड़कर WWE फायदे में रहेगी?

लेकिन अगर इस समय देखा जाए तो शील्ड के टूटने से कई फायदें होंगे। इससे शो की रेटिंग वापस आ सकती है। मौजूदा द शील्ड की स्टोरीलाइन के कारण कई अहम स्टोरीलाइन को किनारे कर दिया गया है। कई स्टार्स हर हफ्ते बिना किसी मतलब के मैच लड़ने रिंग में उतरते हैं। वहां कोई खिताब भी डिफेंड नहीं किया जाता। द शील्ड के टूटने की स्थिति में कई परिस्थितियां तैयार हो सकती है जिसका फायदा रॉ रोस्टर के कई स्टार्स को होगा।

यहां इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 स्टार्स (ग्रुप) का जिक्र करेंगे जिन्हें द शील्ड के टूटने से सबसे ज्यादा फायदा होगा।

#5 डीन एम्ब्रोज़

Enter caption

यहां डीन एम्ब्रोज़ का नाम पढ़कर कइयों को हैरानी हो रही होगी क्योंकि डीन, द शील्ड के सबसे पसंदीदा स्टार हैं। यहां पर उनका जिक्र करने के पीछे मुख्य वजह है कि शील्ड से अलग होकर वो खिताबी मैच का हिस्सा बन सकते हैं। द शील्ड के साथ रहकर वो अपने शील्ड भाइयों की तरह खिताब हासिल नहीं कर पा रहे।

क्राउन ज्वेल पर वो किसी मैच का हिस्सा भी नहीं हैं। शील्ड के टूटने के बाद डीन एम्ब्रोज़ की सीमाएं खत्म हो जाएंगी। शील्ड के अलग होकर एम्ब्रोज़ के लिए कई विकल्प खुल जाएंगे। इससे दर्शक भी उत्साहित होंगे और एम्ब्रोज़ का हील टर्न भी सभी पसंद करेंगे।

हाउंड्स ऑफ जस्टिस में हमेशा से डीन एम्ब्रोज़ अंडरडॉग रहे हैं। इसलिए शील्ड के टूटने के बाद एम्ब्रोज़ को थोड़ी आजादी मिलेगी।

#4 सैथ रॉलिंस

Enter caption

रैसलमेनिया 34 में एक शानदार मैच में सैथ रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की। उसके बाद डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ उनका शानदार मैच देखने मिला लेकिन उस दौरान वो शील्ड के सदस्य थे इसलिए ये सभी बातें दर्शक भूल गए। शील्ड की वजह से उनका खुद का प्रदर्शन कहीं खो सा गया।

भले ही आज वो IC चैंपियन हों लेकिन ये खिताब क्राउन ज्वेल में डिफेंड नहीं किया जा रहा। इसकी जगह सैथ रॉलिंस WWE वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे जिसे क्यों करवाया जा रहा है वो भी नहीं मालूम है। जब तक सैथ रॉलिंस, द शील्ड से जुड़े रहेंगे उन्हें एक महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं समझा जाएगा।

ये दुर्भाग्यपूर्ण इसलिए है क्योंकि IC चैंपियन के रूप में सैथ रॉलिंस का पहला दौर बेहद शानदार रहा था। ये बात सब जानते हैं कि अगर रॉलिंस को एक बार फिर वो काम करने का मौका मिले तो वो वापस इस खिताब को उसकी खोई हुई पहचान दिला सकते हैं।

#3 ज़िगलर और मैकइंटायर

Enter caption

हाल ही में हमने डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर को द रिवाइवल के खिलाफ एक बेहद ही शानदार मैच लड़ते देखा। इसके अलावा और भी कई दमदार टैग टीम्स है जो टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के लिए उत्साहित है। लेकिन द शील्ड की वजह से किसी को भी ये मौका नहीं मिल रहा। पिछले एक महीने से इन छह रैसलर्स को रिंग में लड़ते देखना का कोई मतलब नहीं बन रहा। टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर एक दिलचस्प स्टोरीलाइन हमे देखने मिल सकती थी।

उसके उलट अगर डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने उतरते तो बाकी टैग टीमों को भी फायदा होता। IC चैंपियनशिप की तरह ही दर्शक इस चैंपियनशिप को भूलने लगे हैं। इसके साथ साथ हम जानते हैं कि ज़िगलर और मैकइंटायर कितने अच्छे रैसलर हैं। द रिवाइवल और द ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ उनका मैच देखना दिलचस्प होगा।

#2 बॉबी लैश्ले (और रॉ के बाकी मिडकार्ड रैसलर्स)

Enter caption

यहां केवल लैश्ले का उदहारण लिया गया है लेकिन इस स्थिति में लॉकर रूम के सभी मिडकार्ड हील्स को फायदा होगा। इसमें जिंदर महल और इलायस जैसे स्टार्स को भी फायदा होगा जिन्हें कोई खिताबी मैच लड़ने का मौका नहीं मिलता। हो सकता है इसके बाद बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे दें।

इस समय शील्ड की स्टोरीलाइन की वजह से उनके पास रखे खिताब का कोई महत्व नहीं बन रहा। इसलिए वजह से शो के हील्स को बिना किसी उद्देश्य के मैच लड़ना पड़ रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे शील्ड ने इन खिताबों पर कब्जा कर लिया हो।

बॉबी लैश्ले के पास अब एक नया मैनेजर है और अगर उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ खिताबी मैच का मौका मिलता तो वो टॉप तक पहुंच सकते थे। वहीं खिताब के साथ बॉबी लैश्ले के लिए ढेरों विकल्प खुल जाते।

#1 रोमन रेंस

Enter caption

शील्ड की मौजूदगी का एकमात्र उद्देश्य रोमन रेंस को पुश देना है। रोमन रेंस जब अकेले आते हैं तो दर्शकों की प्रतिक्रिया अलग होती है और वहीं अगर वो शील्ड के साथ आते है तो दर्शकों से उन्हें अलग प्रतिक्रिया मिलती है। इस वजह से वो अपने आप को एक 'फाइटिंग चैंपियन' के रूप में साबित नहीं कर पा रहे। ये सब इसलिए है क्योंकि द शील्ड को लेकर ड्रामा बना हुआ है।

शील्ड के टूटने पर यूनिवर्सल चैंपियन का ध्यान रेड ब्रैंड के सबसे महत्वपूर्ण खिताब पर होगा। ज्यादा से ज्यादा बार इस खिताब को शो पर डिफेंड किया जाना चाहिए। ब्रॉक लैसनर के बाद रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बावजूद खिताबी मैच बेहद कम देखने मिलते हैं।

रोमन रेंस ऐसे स्टार हैं जिन्हें देखने दर्शक आते हैं और उन्हें हमेशा प्रतिक्रिया मिलती है। इसलिए अगर द शील्ड टूटती है तो इससे रोमन रेंस को काफी फायदा होगा।

लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी