#4 सैथ रॉलिंस
रैसलमेनिया 34 में एक शानदार मैच में सैथ रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की। उसके बाद डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ उनका शानदार मैच देखने मिला लेकिन उस दौरान वो शील्ड के सदस्य थे इसलिए ये सभी बातें दर्शक भूल गए। शील्ड की वजह से उनका खुद का प्रदर्शन कहीं खो सा गया।
भले ही आज वो IC चैंपियन हों लेकिन ये खिताब क्राउन ज्वेल में डिफेंड नहीं किया जा रहा। इसकी जगह सैथ रॉलिंस WWE वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे जिसे क्यों करवाया जा रहा है वो भी नहीं मालूम है। जब तक सैथ रॉलिंस, द शील्ड से जुड़े रहेंगे उन्हें एक महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं समझा जाएगा।
ये दुर्भाग्यपूर्ण इसलिए है क्योंकि IC चैंपियन के रूप में सैथ रॉलिंस का पहला दौर बेहद शानदार रहा था। ये बात सब जानते हैं कि अगर रॉलिंस को एक बार फिर वो काम करने का मौका मिले तो वो वापस इस खिताब को उसकी खोई हुई पहचान दिला सकते हैं।