साल 2018 रैसलिंग फैंस के लिए काफी बुरा रहा है। पहले रोमन रेंस ने अपनी बीमारी के बारे में सभी को बताया और अपनी चैंपियनशिप वापस कंपनी को सौंप दी।
इसके बाद हमें WWE क्राउन ज्वेल के अंदर ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच दिखा। इस मैच को लैसनर ने जीता और अब वह WWE के नए यूनिवर्सल चैंपियन हैं।
आईये जानें उन 5 तरीकों के बारे में जिनसे WWE लैसनर को बुक कर सकती है।
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराए
क्राउन ज्वेल के बाद काफी सारे फैंस ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग को देखकर काफी गुस्सा हो गए थे। उनके अनुसार स्ट्रोमैन को अब-तक यूनिवर्सल चैंपियन बनाया जाना चाहिए था।
सभी ने ये उम्मीद की थी कि स्ट्रोमैन रॉ के नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जायेंगे लेकिन कंपनी ने इनकी बुकिंग काफी ख़राब की।
काफी सारे फैंस अब नहीं चाहते हैं कि स्ट्रोमैन और लैसनर के बीच मैच हो क्योंकि अगर ऐसा होता है तो शायद एक बार फिर स्ट्रोमैन की हार होगी। इससे उन्हें काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर WWE स्ट्रोमैन को एक बड़ा पुश देना चाहती है तो शायद वह रैसलमेनिया 35 में लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#4 ड्रू मैकइन्टायर की शानदार बुकिंग को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि कंपनी उन्हें रैसलमेनिया 35 में लैसनर के खिलाफ बुक करना चाहती है
ड्रू मैकइन्टायर, ब्रॉक लैसनर को हराने के लिए एक अच्छे रैसलर हैं। काफी समय से कंपनी इन्हें एक ताक़तवर रैसलर के तौर पर दिखा रही है और इन सभी चीज़ों को देखकर तो यही लग रहा है कि WWE आने वाले समय में मैकइन्टायर को एक बढ़ा पुश देगी।
ऐसा भी हो सकता है कि वह रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना करे। कुछ हफ्तों पहले उन्होंने रॉ में कर्ट एंगल को सीधा हराया था और इससे ये पता लगा कि कंपनी इन्हें कितना बड़ा पुश देने की सोच रही है।
वह रैसलमेनिया 35 में लैसनर के लिए एक असली खतरा बन सकते हैं। इस समय तो वह फिन बैलर के साथ दुश्मनी कर रहे हैं लेकिन इसके बाद लैसनर उनके अगले शिकार हो सकते हैं।
#3 जॉन सीना रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ दे
सीना इस समय रिक फ्लेयर के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद नज़दीक हैं। उन्होंने अब-तक कंपनी के अंदर 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं और अगर वह एक और बार ऐसा कर देते हैं तो वह रिक फ्लेयर के इस रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना देंगे।
सीना काफी समय से कंपनी के अंदर लड़ते हुए नजर नहीं आए हैं। आखिरी बार सीना ने वर्ल्ड चैंपियनशिप साल 2017 में एजे स्टाइल्स को हराकर जीती थी। अगर सीना रिक फ्लेयर के इस रिकॉर्ड को तोड़ते हैं तो ये उनके लिए काफी बड़ी बात होगी। उन्होंने अब-तक कंपनी के अंदर कई चैंपियनशिप बेल्ट जीती हैं लेकिन आज तक उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की है।
अगर वह कंपनी में जल्द अपनी वापसी करते हैं तो वह लैसनर का सामना रैसलमेनिया में करके 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।
#2 रैसलमेनिया 35 में लार्स सुलिवान, लैसनर को हराकर सभी को चौंका दे
लार्स सुलिवान काफी अच्छे रैसलर हैं। आप में से ज्यादातर लोग इस बात को नहीं जानते होंगे कि साल 2015 में एक बार द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने लार्स सुलिवान को ट्रेनिंग भी दी थी। इसका ये मतलब है कि लैसनर को सुलिवान के रैसलिंग करने का स्टाइल पसंद आया और इस कारण हमें इन दो रैसलर्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
कुछ समय पहले WWE ने यह घोषणा की थी कि सुलिवान जल्द ही मेन रोस्टर में अपना डेब्यू करने वाले हैं।
अफ़वाहों के अनुसार WWE सुलिवान को आने वाले समय में काफी बड़ा पुश देगी और लैसनर के खिलाफ उन्हें लड़वाने से अच्छा इस समय उनके लिए और कुछ नहीं हो सकता है। लैसनर काफी बड़े सुपरस्टार हैं और ऐसे में उनके खिलाफ लड़ने से सुलिवान को काफी फायदा हो सकता है।
#1 इलायस या बॉबी लैश्ले में से कोई लैसनर को रैसलमेनिया 35 में हराकर सभी को चौंका दे
इस समय ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि लैश्ले या इलायस में से कोई रैसलर अगले साल रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराने वाला है। लेकिन WWE के प्लान्स कभी भी बदल सकते हैं।
लैश्ले सबसे मेहनती रैसलर्स में से एक हैं और अगर वह रैसलमेनिया 35 में लैसनर को हराते हैं तो फैंस काफी खुश होंगे। काफी समय से फैंस इस मुकाबले की मांग कर रहे हैं और अगर ये मुकाबला होता है तो इससे लैश्ले WWE के अंदर अपना पहला वर्ल्ड टाइटल भी जीत सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ इलायस उन रैसलर्स में से एक हैं जिन्हे फैंस की तरफ से काफी अच्छा रिएक्शन मिलता है। WWE को इसका फायदा उठाना चाहिए और उन्हें रैसलमेनिया के अंदर किसी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ बुक करना चाहिए। इस समय रॉ में तो लैसनर से बड़ा सुपरस्टार कोई नहीं है।
लेखक- जॉनी पेन अनुवादक- ईशान शर्मा