5 शर्ते जिनको रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के WrestleMania मैच में जोड़ा जा सकता है

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर एक ज़बरदस्त कहानी का हिस्सा हैं जिसको इस हफ्ते ड्रू ने और बेहतर बनाया जब उन्होंने रोमन के परिवार को भी इसका हिस्सा बना दिया। वैसे तो ये खराब है, लेकिन रैसलिंग में सब चलता है। ये पहली बार नहीं है जब किसी रैसलर के परिवार या उसकी कहानी का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच की कहानी में भी पारिवारिक एंगल था, और इस समय मिज़ और शेन की कहानी में भी वही एंगल चल रहा है। ये एक ऐसा फार्मूला है जिसमें कभी नुकसान नहीं होता है, इसलिए ये ज़रूरी है कि कंपनी इसका इस्तेमाल करके ना सिर्फ अच्छा एंटरटेनमेंट दे, बल्कि काफी अच्छी लड़ाई और कहानी भी।

अब अगर लड़ाई रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच हो और वो एक सिंपल से मैच हो तो उससे ना सिर्फ इस कहानी, बल्कि रैसलर्स को भी नुकसान होगा। आइए नज़र डालते हैं उन शर्तों के बारे में जो इस मैच का हिस्सा बन सकती हैं:

#5 लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच

Reigns slugs McIntyre!

ये एक ऐसा मैच है जिसमें लड़ाई कैसे भी और रिंग के आसपास कहीं भी लड़ी जा सकती है। इस मैच के दौरान रैसलर सिर्फ तभी हारता है जब वो रैफरी के 10-काउंट के जवाब में अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता। इस समय की कहानी के आधार पर रोमन रेंस काफी गुस्से में हैं, इसलिए अगर वो इस तरह के मैच का हिस्सा बनते हैं तो उससे ना सिर्फ कहानी बल्कि रैसलिंग को काफी फायदा होगा। एक रैसलर के तौर पर उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन अगर वो इसका इस्तेमाल अपने विरोधी को गिराने के लिए करें तो उससे रैसलिंग और उनके किरदार को भी काफी फायदा मिलेगा। वैसे भी एक हील के हारने पर रोमन रेंस जैसे बेबीफेस को काफी फायदा होगा, और कंपनी को इस बात की तरफ ध्यान देना चाहिए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच

Enter caption

इस मैच के तहत अगर ये दोनों रिंग से बाहर और बैकस्टेज जाकर भी लड़ाई करते हैं तो उससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। ये दोनों किसी भी कहानी को अच्छा बना सकते हैं, और इस मैच में नो-डिसक्वालिफ़िकेशन रूल भी रहता है जिसकी वजह से मैच में हमें काफी ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ये दोनों अगर बैकस्टेज जाकर किसी भी ऑब्जेक्ट को उठाकर एक दूसरे पर मारेंगे तो उससे काफी अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा।

#3 टेबल्स मैच

WWE Photo

एक टेबल्स मैच के लिए ज़रूरी है कि अगले हफ्ते ड्रू, रोमन को एक टेबल पर पटखनी दे दें। इसकी वजह से एक ज़बरदस्त एक्शन और हार्डकोर मैच देखने को मिलेगा जिसमें दो रैसलर्स एक दूसरे को टेबल के ऊपर पटकने की कोशिश करेंगे, जिसकी वजह से काफी ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ये दोनों काफी अच्छा काम कर रहे हैं, और इनके बीच एक अच्छा रैसलिंग मैच ही होगा इसमें कोई शक नहीं है।

#2 स्टील केज मैच

WWE Photo

इस मैच में जितनी लड़ाई देखने को मिलेगी उतनी शायद ही किसी और मैच में मिले। उसकी वजह ये है कि दोनों रैसलर्स स्टील केज को खुद के लिए एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी वजह से काफी अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा। वैसे तो ये मिक फोली और अंडरटेकर वाला हैल इन ए सैल मैच नहीं है, लेकिन अगर इस मैच के दौरान दोनों रैसलर्स केज के ऊपर जाकर एक दूसरे को नीचे फेंकने की कोशिश करें तो उससे दोनों को फायदा होगा। वैसे भी ड्रू को अब आगे अच्छी कहानियों का हिस्सा बनाया जाएगा और उसकी शुरुआत इस मैच से हो सकती है।

#1 स्ट्रीट फाइट

WWE Photo

स्ट्रीट फाइट में भी कोई डिसक्वालिफ़िकेशन नहीं होता, इसलिए ये मैच काफी ज़बरदस्त बन जाता है। चूँकि इन दोनों के बीच लड़ाई पर्सनल हो चली है, तो ये बात मुमकिन है कि दोनों एक दूसरे को हर तरीके से चोट पहुँचाना चाहें, खासकर रोमन रेंस। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्रू ने रोमन के परिवार को इस कहानी का हिस्सा बना दिया है।

Quick Links