WWE: Raw और स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले एपिसोड में ड्राफ्ट देखने को मिला। इस बार सुपरस्टार्स के ब्रांड में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले। बहुत ही कम चीजें चेंज हुईं और शायद फैंस भी निराश हुए होंगे। हालांकि, WrestleVotes की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले हफ्ते रेड ब्रांड में रोस्टर लॉक होने से पहले अदला-बदली देखने को मिल सकती है।ड्राफ्ट में Raw ने सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, जे उसो, गुंथर और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को चुना। SmackDown ने रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस, बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, नेओमी और बेली जैसे स्टार्स को चुना। ड्राफ्ट में कुछ चीजें गलत भी देखने को मिलीं हैं। इस लिहाज से आने वाले समय में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन पांच सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके ब्रांड में अदला-बदली देखने को मिल सकती है।#5 & #4 & #3 WWE फैक्शन द जजमेंट डे (फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना)द जजमेंड डे में इस समय कुछ चीजें सही नहीं चल रही हैंपिछले दो साल जजमेंट डे ने Raw में अच्छा काम किया। हमेशा उन्होंने दावा किया कि वो रेड ब्रांड में राज कर रहे हैं। जबकि, द ब्लडलाइन ने SmackDown में ऐसा किया है। दोनों फैक्शन में अलग तरह की चीजें देखने को मिल रही हैं और लगातार नया मोड़ आ रहा है। रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में द ब्लडलाइन को सोलो सिकोआ आगे बढ़ा रहे हैं।डेमियन प्रीस्ट इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें जजमेंट डे की जरूरत नहीं है। इस लिहाज से देखा जाए तो जजमेंट डे के अन्य सदस्यों को ब्लू ब्रांड में भेजा सकता है। उधर ब्लडलाइन को रेड ब्रांड में शिफ्ट किया जा सकता है। इससे कई नई चीजें हासिल होंगी।#2 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टनरैंडी ऑर्टन ने पिछले साल के अंत में की थी वापसीरैंडी ऑर्टन सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। यहां पर गणित थोड़ा अलग तरह से काम करेगी। आप सभी को पता है कि रैंडी बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है। वो पिछले 20 साल से अधिक समय से कंपनी में काम कर रहे हैं।गुंथर का करियर अभी आगे बढ़ रहा है और वो हॉल ऑफ फेमर बनने की तरफ अग्रसर हैं। अपने करियर में लगातार ब्रांड बदलते रहने के कारण रैंडी ऑर्टन का Raw में जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। ऑर्टन रेड ब्रांंड में जाकर डेमियन प्रीस्ट को चुनौती दे सकते हैं। वहीं गुंथर ब्लू ब्रांड में कोडी रोड्स के खिलाफ जा सकते हैं। इससे आगे जाकर बहुत फायदा होगा।#1 WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram PostWWE ड्राफ्ट में ये सबसे खराब चीज देखने को मिली कि ड्रू मैकइंटायर के ब्रांड में बदलाव नहीं किया गया। ड्रू लंबे समय से रेड ब्रांड में काम कर रहे हैं। उन्हें अब नया मोमेंटम हासिल करने की जरूरत है। ऐसा उनके साथ ब्लू ब्रांड में ही हो सकता है।SmackDown में ड्रू मैकइंटायर कोडी रोड्स के खिलाफ भी जा सकते हैं। इसके अलावा वो कार्मेलो हेज को भी चुनौती दे सकते हैं। दूसरी तरफ उनकी जगह एलए नाइट को रेड ब्रांड में भेजा जा सकता है। इससे दोनोंं ब्रांड को कोई भी नुकसान नहीं होगा।