WWE सुपरस्टार्स फैंस के सामने मैच लड़ते हैं। वो हमेशा स्क्रिप्ट के अनुसार काम करने की कोशिश करते हैं लेकिन कई बार चीज़ें प्लान के अनुसार नहीं जाती हैं। WWE में कई बार सुपरस्टार्स गलती कर देते हैं और बड़े बोच देखने को मिल जाते हैं। साधारण मैच में गलती होने से उतना नुकसान नहीं होता।49. @RealMelina 48. @MickieJames - RAW Live Event - Melina vs. Mickie James vs. @REALLiSAMARiE - April 24, 2007- Melina was awarded an immediate rematch because Mickie pinned Victoria who was not the champion- Days Held - Melina (64 Days), Mickie James (2 Mins) pic.twitter.com/D7eE2raStU— Vin (@TheVindictive) May 29, 2018ये भी पढ़ें;- ब्रॉक लैसनर ने WWE में 'चीटिंग' करते हुए रचा था इतिहास, खुद को आधा भारतीय मानने वाले सुपरस्टार से छीनी थी जीतइसके बावजूद चैंपियनशिप मैचों के अंत में गलती होने से टाइटल चेंज हो जाते हैं। WWE इतिहास में कई ऐसे मौके आए हैं जब चैंपियंस गलती से टाइटल हार गए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 मौकों के बारे में बात करेंगे जब सुपरस्टार्स ने गलती से चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।5- मिकी हेमस का WWE विमेंस चैंपियन बनना (अप्रैल 2007 को पेरिस, फ्रांस में) View this post on Instagram A post shared by Mickie James (@themickiejames)मिकी जेम्स ने अपने WWE करियर में 6 बार विमेंस टाइटल जीते हैं। इस दौरान एक ऐसा मौका था जब वो टाइटल नहीं जीतने वाली थीं। 2007 में पेरिस, फ्रांस के खास शो में मिकी जेम्स, मेलिना और विक्टोरिया के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। इसका अंत शॉकिंग तरीके से हुआ था। मेलिना उस समय चैंपियन थीं और वो विक्टोरिया को पिन करते हुए टाइटल रिटेन करने वाली थीं।ये भी पढ़ें;- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैइसके बावजूद मैच के एक समय आया जब मिकी जेम्स ने विक्टोरिया पर अपना फिनिशर लगाया और फिर पिन किया। दिग्गज उसपर किकआउट नहीं कर सकी। इस वजह से मिकी जेम्स गलती से चैंपियन बन गई थीं। इसी दौरान एक बार फिर मैच बुक कर दिया गया और मेलिना ने फिर टाइटल जीत लिया था। जेम्स का यह टाइटल रन लगभग 1 मिनट तक चला।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!