WWE में काम करने वाले सुपरस्टार्स को इस बात का ध्यान रखना होता है कि रियल लाइफ में या फिर सोशल मीडिया पर कंपनी को लेकर कुछ ऐसा न लिखें जिससे कुछ विवादित चीजें हो। कई बार सुपरस्टार्स किसी बात को लेकर WWE से सहमत नहीं होते हैं तो वह सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?अक्सर देखा गया है जिन सुपरस्टार्स को कंपनी में पुश नहीं मिलती या फिर उन्हें बड़े मुकाबलों में शामिल नहीं किया जाता तो वह इसका गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालते हैं। पिछले कुछ सालों में सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर कंपनी की गलतियों को जाहिर करते हुए निशाना साधा। इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सोशल मीडिया पर कंपनी पर निशाना साधा।5. WWE सुपरस्टार डॉल्फ ज़िगलरसाल 2020 के शुरूआत में हुए रॉयल रंबल पीपीवी में दिग्गज सुपरस्टार ऐज ने चौंकाने वाली वापसी की थी। ऐज ने चोट के चलते 2011 में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था और करीब 9 साल बाद रॉयल रंबल से वापसी की।रंबल मैच में एंट्री करते हुए ऐज ने डॉल्फ ज़िगलर को पहला स्पीयर दिया लेकिन WWE के कैमरामैन इस पल को दिखाने में फेल हो गए। इसके बाद ज़िगलर ने इवेंट खत्म होने के बाद ट्वीट कर इस ऐतिहासिक पल के मिस होने पर सवाल उठाए।who cuts away from an official in-ring return, while two opponents are running towards each other?— Nic Nemeth (@HEELZiggler) January 27, 2020people make mistakes, we all do & I have made tons. That being said; a very special moment was inexplicably missed. anyone got cell phone footage?— Nic Nemeth (@HEELZiggler) January 27, 2020ऐज ने वापसी करते रंबल मुकाबले में धमाल मचाया, लेकिन वह जीत हासिल करने में सफल नहीं हुए। हालांकि 9 साल बाद फैंस उनकी वापसी देखकर काफी खुश हुए थे।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?