पिछले कुछ समय से डब्लू डब्लू ई (WWE) में काफी ज्याद बदलाव आया हैं। स्मैकडाउन शो जहां अब फ्राइडे को फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा, वहीं NXT भी USA नेटवर्क पर आ गया है। जहां पर रेटिंग के लिए उनकी सीधी लगाई AEW के शो से होगी।
इसके अलावा कंपनी के फ्लैगशिप शो रॉ में काफी बदलाव देखे गए हैं। पॉल हेमन के शो के इन चार्ज बनाने के बाद से ही काफी नई स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में कंपनी के रोस्टर में कुछ ऐसे भी स्टार्स है जो इस समय किसी भी शो का हिस्सा नहीं है।
तो आइये जानते हैं उन 5 स्टार्स के बारे में जो अभी रिंग से दूर हैं लेकिन WWE को उन्हें आने वाले समय में यूज़ करना चाहिये:
#5 शेमस
रेसलमेनिया के बाद शेमस चोटिल हो गए थे और तब से वो इन रिंग एक्शन से दूर हैं। हालांकि अब डॉक्टर से उन्हें एक बार फिर से रिंग में आने के लिए क्लियर कर दिया हैं ऐसे में WWE को एक बार फिर से उन्हें लाइव टीवी पर आने के बारें में सोचना चाहिए। शेमस खुद भी रिंग में वापसी की बात कह चुके हैं।
हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो लाइव टीवी पर लौटने के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना चाहेंगे, जो इस समय नाकामुरा के पास है। ऐसे में अगर आने वाले समय में WWE उन्हें और नाकामुरा को एक फ्यूड में बुक करता है तो WWE फैंस को एक और अच्छा फ्यूड देखने को मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं