पिछले कुछ समय से डब्लू डब्लू ई (WWE) में काफी ज्याद बदलाव आया हैं। स्मैकडाउन शो जहां अब फ्राइडे को फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा, वहीं NXT भी USA नेटवर्क पर आ गया है। जहां पर रेटिंग के लिए उनकी सीधी लगाई AEW के शो से होगी।
इसके अलावा कंपनी के फ्लैगशिप शो रॉ में काफी बदलाव देखे गए हैं। पॉल हेमन के शो के इन चार्ज बनाने के बाद से ही काफी नई स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में कंपनी के रोस्टर में कुछ ऐसे भी स्टार्स है जो इस समय किसी भी शो का हिस्सा नहीं है।
तो आइये जानते हैं उन 5 स्टार्स के बारे में जो अभी रिंग से दूर हैं लेकिन WWE को उन्हें आने वाले समय में यूज़ करना चाहिये:
#5 शेमस
रेसलमेनिया के बाद शेमस चोटिल हो गए थे और तब से वो इन रिंग एक्शन से दूर हैं। हालांकि अब डॉक्टर से उन्हें एक बार फिर से रिंग में आने के लिए क्लियर कर दिया हैं ऐसे में WWE को एक बार फिर से उन्हें लाइव टीवी पर आने के बारें में सोचना चाहिए। शेमस खुद भी रिंग में वापसी की बात कह चुके हैं।
हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो लाइव टीवी पर लौटने के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना चाहेंगे, जो इस समय नाकामुरा के पास है। ऐसे में अगर आने वाले समय में WWE उन्हें और नाकामुरा को एक फ्यूड में बुक करता है तो WWE फैंस को एक और अच्छा फ्यूड देखने को मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 एडन इंग्लिश
वैसे तो एडन इंग्लिश का करियर अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है लेकिन उनके रुसेव डे गिमिक को सफल बनाने में काफी बड़ा हाथ था। वो इस समय जहां 205 लाइव में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं उनके साथी रुसेव इस समय लाना और लैश्ले के साथ फ्यूड में है। ऐसे में WWE एक बार फिर से उन्हें रुसेव के साथ जोड़ सकता है, जहां पर वो रुसेव की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं।
#3 रूबी रायट #3 सारा लोगन
रूबी रायट, सारा लोगन और लिव मॉर्गन ने साथ एक हील ग्रुप के रूप में WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। हालांकि बाद में मॉर्गन को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया था। वहीं लोगन और रूबी एक साथ रॉ में थे। वहीं रूबी इस समय रेसलमेनिया के बाद चोट की वजह से रिंग से दूर हैं। जबकि उनकी साथी सारा पिछले कुछ समय तो मेन इवेंट शो में नजर आई थी लेकिन अब वो भी शो पर नजर नहीं आ रही हैं WWE के पास इस समय विमेंस टैग टीम डिवीजन में कोई बड़ी टीम नहीं है। ऐसे में आने वाले समय में कंपनी एक अच्छी टैग टीम के रूप में यूज़ कर सकती हैं।
#1 मैट हार्डी
WWE में वापसी के बाद से ही मैट हार्डी का सिंगल्स करियर कुछ ख़ास नहीं रहा हैं। उनकी फेमस गिमिक "ब्रोकन" भी ख़राब बुकिंग के कारण फैंस का ज्यादा ध्यान नहीं खींच पाई हैं। मैट काफी समय से लाइव टीवी प्रोग्रामिंग से भी दूर हैं। वो आखिरीबार सुपर शोडाउन में नजर आए थे, तब वो लाइव टीवी से दूर हैं। ऐसे में WWE के पास एक बार फिर से उन्हें लाइव टीवी पर वापस लाने का मौका हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो द फीन्ड को हराकर उनके खौफ को खत्म कर सकते हैं
वो खुद भी इस बात को मान चुके हैं कि उनके पास अभी भी 3 साल तक रेसलिंग कर सकते हैं। हालांकि जैफ के चोटिल होने की वजह से वो इस समय प्रोग्रामिंग से दूर हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले ड्राफ्ट में उन्हें किस ब्रांड में भेजता है।