साल 2010 के 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कंपनी को अभी तक वर्ल्ड चैंपियन बना देना चाहिए था

WWE
WWE

WWE इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में सबसे बड़ी कंपनी है और इस वजह से कंपनी में मौजूद सभी काबिल रेसलर्स को एक समान मौका नहीं मिल पाता है। 2010 से लेकर 2019 तक 30 सुपरस्टार्स ने कंपनी में वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया है। इन रेसलर्स में द रॉक, ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग, क्रिस जैरिको, बिग शो, केन, जॉन सीना, ऐज, रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर का नाम भी शामिल है।

Ad

इस आर्टिकल में हम 2010 के उन 5 WWE रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें कंपनी को अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप बना देना चाहिए था।

5- पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स

कोडी रोड्स
कोडी रोड्स

यह दिग्गज सुपरस्टार 2007 से लेकर 2016 तक कंपनी के साथ रहा लेकिन कंपनी ने कभी भी इन्हें बड़ा पुश नहीं दिया और इसके साथ ही इनकी रेसलिंग स्किल का भी कंपनी ने सही इस्तेमाल नहीं किया। WWE छोड़ने के बाद कोडी रोड्स ने कई रेसलिंग प्रमोशन जैसे रिंग ऑफ ऑनर, इम्पैक्ट रेसलिंग और न्यू जापान प्रो रेसलिंग में टॉप रेसलर्स के साथ काम किया एवं इस समय यह AEW का हिस्सा है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में आने से पहले साधारण नौकरी करते थे

मनी इन द बैंक पीपीवी 2013 में आयोजित लैडर मैच में कोडी रोड्स मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को जीतने वाल थे लेकिन बाद में इस प्लान को बदल दिया गया और इस कॉन्ट्रैक्ट को कोडी के टैग टीम पार्टनर डेमियन सैंडो ने जीता। अगर कोडी 2013 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत जाते तो शायद यह WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते थे।

youtube-cover
Ad

4- आर ट्रुथ

आर ट्रुथ
आर ट्रुथ

आर ट्रूथ एक काबिल सुपरस्टार है। यह कंपनी के साथ बहुत लंबे समय से है और इन्होंने अपने अधिकांश रेसलिंग करियर में कॉमेडी करने वाले रेसलर की भूमिका निभाई है। रेसलमेनिया 27 के बाद जॉन सीना और आर ट्रूथ दोनों ही सुपरस्टार WWE टाइटल के लिए द मिज़ के साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे। इस समय यह टाइटल आर ट्रूथ को जीतना चाहिए था लेकिन कंपनी ने कभी भी उन्हें इतना बड़ा मौका नहीं दिया।

Ad

youtube-cover
Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो खुद रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा

3- वेड बैरेट

वेड बैरेट
वेड बैरेट

2010 से लेकर 2016 तक वेड बैरेट का WWE में रेसलिंग करियर अच्छा रहा और इन्होंने बहुत अच्छी स्टोरीलाइन में भी काम किया। इसके साथ ही इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में 5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी अपने नाम की और किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को भी जीता। 2010 में इन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद इन्होंने 7 पूर्व NXT रेसलर्स के साथ मिलकर नेक्सस ग्रुप का निर्माण किया और यह ग्रुप कुछ समय में ही फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया था। इस समय यह वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते थे।

Ad

youtube-cover
Ad

2- WWE सुपरस्टार सिजेरो

सिजेरो
सिजेरो

सिजेरो वर्तमान समय में कंपनी में मौजूद सबसे काबिल रेसलर्स में से एक है और इसके साथ ही यह बेहतरीन टैग टीम सुपरस्टार भी है। इन्हें अभी तक WWE चैंपियन होना चाहिए था लेकिन कंपनी ने कभी भी इन्हें इतना बड़ा मौका नहीं दिया और इन्होंने रेसलमेनिया 30 में आयोजित आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीता था। उस समय यह फैंस के बीच लोकप्रिय थे और कंपनी को उन्हें उस समय चैंपियन बनाना चाहिए था।

Ad

youtube-cover
Ad

1- रुसेव

रुसेव
रुसेव

पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव ने मेन रोस्टर में अच्छा काम किया था और इस वजह यह रेसलिंग फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए लेकिन कंपनी ने इन्हें कभी भी WWE चैंपियन नहीं बनाया। कोरोना वायरस महामारी की वजह से कंपनी ने बहुत से रेसलर्स को रिलीज किया है और इन रेसलर्स में रुसेव का नाम भी शामिल है।

Ad

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications