3- द विमेंस शील्ड
WWE दकी क्रिएटिव टीम द्वारा तैयार की गई द शील्ड टैग टीम ने मेन रोस्टर में बहुत ज्यादा सफलता हासिल की। इस टैग टीम की वजह सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस के रेसलिंग करियर को बहुत फायदा हुआ। इसके बाद कंपनी ने एक विमेन शील्ड टैग टीम बनाने की भी सोची ताकि वह नए सुपरस्टार्स को मौका दे सके। इस टीम में समर रे, पेज एवं अन्या शामिल थी लेकिन बाद ट्रेनिंग के दौरान अन्या को चोट लग गई थी। इसके बाद कंपनी ने अन्या को रिलीज कर दिया और इसी के साथ विमेन शील्ड टैग टीम के प्लान को भी रद्द कर दिया गया था।
2- पूर्व WWE सुपरस्टार एमा
एमा ने NXT ब्रांड में बेहतरीन काम किया था और इस ब्रांड में इन्होंने कई शानदार मैच में हिस्सा लिया। NXT ब्रांड में लोकप्रिय होने के बाद इन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया लेकिन बाद में कंपनी इन्हें हील टर्न देना चाहती थी और इस वजह से इन्होंने इस गिमिक को निभाने से मना कर दिया था।
1- पूर्व WWE टैग टीम द रिवाइवल
द रिवाइवल वर्तमान समय की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक है और इन्होंने NXT ब्रांड में बेहतरीन काम किया लेकिन इन्हें मेन रोस्टर में कुछ ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई। WWE ने इस साल की शुरुआत में इन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया था। इस टैग टीम को रिलीज करने से पहले विंस मैकमैहन ने इस टैग टीम के पूरे गिमिक बदलाव करना चाहते थे लेकिन रिवाइवल टैग टीम ने नए गिमिक को अपनाने से मना कर दिया।