रेसलमेनिया(WrestleMania) 36 में जॉन सीना(John Cena) का मैच पिछले साल द फीन्ड(The Fiend) के साथ हुआ था। इस मैच में जॉन सीना की हार हुई थी। इसके बाद वो नजर नहीं आए है। जॉन सीना इस समय पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। अब रेसलमेनिया(WrestleMania) सीजन फिर नजदीक आ गया है। फैंस के दिमाग में ये सवाल हैं कि क्या इस बार भी वो इस बड़े इवेंट का हिस्सा होंगे?
हाल ही खबर आई थी कि इस बार WrestleMania 37 में फैंस की वापसी हो जाएगी। इस लिहाज से देखा जाए तो जॉन सीना इस शो में नजर आ सकते हैं। WWE ने जब भी जॉन सीना को बुलाया वो कंपनी में हाजिर हुए है। कई सालों से वो कंपनी का फेस रहे हैं। अभी भी उनके आने से रेटिंग बढ़ जाती है। विंस मैकमैहन के दिमाग में ये बात जरूरी होगी।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशारा
अब सवाल ये उठता है कि जॉन सीना का इस बार WrestleMania में प्रतिद्वंदी कौन होगा? सीना के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाए तो कई नाम सामने आते हैं। WWE के पास अगर जॉन सीना के लिए प्लान होगा तो वो उनका बड़ा मैच कराएंगे। तो आइए जानते हैं कि WrestleMania 37 में जॉन सीना के पांच प्रतिद्वंदी कौन हो सकते हैं।
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के साथ जॉन सीना का मैच
WWE में एजे स्टाइल्स का बहुत बड़ा नाम है। WWE में वो विश्वसनीय रेसलर माने जाते हैं। अनुभव के लिहाज से भी उनका बड़ा नाम है। जॉन सीना के साथ पहले भी वो अच्छे मैच दे चुके हैं। तो WrestleMania में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना का मैच भी बड़ा हो सकता है। ये बहुत ही पैसे वाला मैच होगा।
ये भी पढ़ें: ''घायल ब्रॉक लैसनर को देख मैंने उनसे बोला था कि जल्द F5 मारकर मैच को खत्म कर दें''
एजे स्टाइल्स मेन इवेंट के सुपरस्टार हैं। एजे स्टाइल्स के साथ जॉन सीना की स्टोरीलाइन भी आगे अच्छी हो सकती है। ओमस अभी एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड है। यहां से भी इस स्टोरीलाइन में मजा आ सकता है। साल 2021 में फैंस को अगर ये मैच देखने को मिल जाए तो ये सबसे बडा़ सरप्राइज फैंस के लिए होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।