WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स पिछले काफी समय से ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं। मौजूदा रोस्टर का कोई सुपरस्टार चोट के कारण बाहर है, कोई विमेंस सुपरस्टार प्रेग्नेंसी के कारण बाहर है तो कुछ अन्य कारणों से। ऐसे भी कई बड़े नाम हैं जिनकी WWE फैंस को बहुत कमी खल रही है।WWE यूनिवर्स को रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में कई बड़े सुपरस्टार्स के नजर आने की उम्मीद थी, लेकिन शो में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। चाहे बड़े इवेंट्स में दिग्गज सुपरस्टार्स नजर ना आए हों, लेकिन WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में कई नामी सुपरस्टार्स की मौजूदगी फैंस को जरूर देखने को मिली।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर मैकमैहन परिवार ने बर्बाद कर दियाWrestleMania 37 में लंबे समय बाद WWE एरीना में लाइव क्राउड की वापसी हुई थी और अब उम्मीद होगी कि अगले बड़े इवेंट्स में भी लाइव ऑडियंस नियमित रूप से एरीना में नजर आ सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखेंगे जिनकी शायद लाइव क्राउड के वापस आने से पहले WWE टीवी पर वापसी ना हो।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब अंडरटेकर ने WWE में अपने सबसे बड़े दुश्मनों के साथ टीम बनाईWWE सुपरस्टार कीथ ली View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)WWE Raw रोस्टर के सुपरस्टार कीथ ली फरवरी के महीने से ही ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं। उससे पहले जनवरी में उन्हें अपनी रियल लाइफ पार्टनर मिया यिम के COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव पाए जाने के कारण ब्रेक लेते देखा गया था। इस दौरान वो बॉबी लैश्ले और रिडल के साथ ट्रिपल थ्रेट WWE यूएस चैंपियनशिप मैच का भी हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा।I miss you guys, as well as all the others that expressed this sentiment... whether in dm's, tweets, or comments. I miss you all.But do not fret. I will fight like no other to return...and when I do, we got a LOT of ground to cover. 💜 #Leegion https://t.co/wqhjwu96tB— Hopeful Lee (@RealKeithLee) April 17, 2021उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे ली वापसी को बेताब हैं और मेन रोस्टर में फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। इसलिए संभव है कि WWE फैंस को खुशी प्रदान करने के लिए उनकी वापसी को तब तक रोक सकती है जब तक WWE क्राउड की वापसी नहीं हो जाती।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो केज के ऊपर से बहुत बुरी तरह से गिरेWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।