इस हफ्ते WWE रॉ के एपिसोड काफी कुछ अलग चीजें देखने को मिली। खासतौर पर WWE ने रॉ अंडरग्राउंड को प्रस्तुत किया। WWE इस चीज को अलग तरह से लेकर आया है। रॉ अंडरग्राउंड में मैच के दौरान रिंग में रोप्स नहीं रहेंंगी और फिर फाइट होगी। यानि एक तरह से इसे स्ट्रीट फाइट कहा जा सकता है। WWE दिग्गज शेन मैकमैहन ने वापसी कर इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया। वैसे WWE अपनी रेटिंग को बढ़ान के लिए इस प्रोजेक्ट को लेकर आया है। और ये सफल होता भी दिखाई दे रहा है। अभी इसमें काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।WWE रॉ में शेेन मैकमैहन ने वापसी कर रॉ अंडरग्राउंड के बारे में बताया। और इसमें मैचों के लिए रोप्स नहीं होंगे। इस फाइट्स में डॉल्फ जिगलर और वाइकिंग रेडर्स लड़ते हुए नजर आए। हालांकि MVP, बॉबी लैश्ले और शेल्टन बेंजामिन ने आकर तहलका मचा दिया और सभी को मार-मार कर पूरा खाली कर दिया। अब बहुत से सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें रॉ अंडरग्राउंड में फाइट करनी चाहिए। जिससे उन्हें आगे फायदा मिले। और इन सुपरस्टार्स को इसकी जरूरत भी है।शायना बैजलरशायना बैजलर को लेकर WWE में जैसा सोचा गया था वैसा अभी तक हुआ नहीं। शुरूआत में पुश दिया गया लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। रॉ अंडरग्राउंड के लिए शायना बैजलर काफी फिट सुपरस्टार हैं। वैसे भी शायना पहले UFC फाइटर रह चुकी हैं। दूसरी चीज ये है कि रॉ में अभी शायना बैजलर के लिए कुछ खास स्टोरीलाइन नहीं चल रही है। टॉप टाइटल के लिए साशा बैंक्स और असुका आमने सामने हैं। शायना के पास मौका है कि वो रॉ अंडरग्राउंड में फाइट कर अपने आप को साबित करे। रॉ अंडरग्राउंड में हिस्सा लेकर बैजलर विमेंस डिवीजन पर राज कर सकती हैं। सोचिए अगर असुका और शायना का मुकाबला यहां हो तो कितना मजा आएगा।मैट रिडलThe Underground feels so familiar bro pic.twitter.com/vlxds3DJle— matthew riddle (@SuperKingofBros) August 4, 2020इस लिस्ट में मैट रिडल का नाम होना तो जरूरी हैं। ट्विटर पर भी मैट रिडल रॉ अंडरग्राउंड को लेकर बात कर चुके हैं। वैसे ऐसी फाइटस का हिस्सा मैट रिडल पहले रह चुके हेैं। MMA का हिस्सा भी मैट रिडल रहे हैं। तो वो रॉ अंडरग्राउंड में धमाल मचा सकते हैं। अगर मैट रिडल यहां पर लड़ते हैं तो उनके WWE करियर के लिए ये काफी अच्छा होगा। मैट रिडल रॉ अंडरग्राउंड में अच्छा मैच पेश कर सकते हैं।मैट रिडल यहां पर लैश्ले के साथ ड्रीम मैच लड़ सकते हैं। मैट रिडल यहां से एक अच्छी पहचान भी बना सकते हैं।यह भी पढ़ें: 3 ऐसे मौके जब जॉन सीना की खूब पिटाई की गई