WWE डे 1 (Day 1) पीपीवी धीरे-धीरे काफी नजदीक आता जा रहा है और इस पीपीवी के शुरू होने में दो दिन से भी कम समय रह गया है। इस पीपीवी के लिए कुल 8 मैचों का ऐलान किया गया है जिनमें से एक मैच प्री शो में देखने को मिलेगा। बता दें, प्री शो में होने जा रहे मैच में सिजेरो (Cesaro) & रिकोशे (Ricochet) का सामना शेमस (Sheamus) & रिज हॉलैंड (Ridge Holland) से होगा।
वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच शो के मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है। इन दोनों मैचों के अलावा भी Day 1 के लिए कई बेहतरीन मैच बुक किये गए हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि यह पीपीवी देखने में फैंस को काफी मजा आने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी WWE Day 1 में किसी भी हाल में हार नहीं होनी चाहिए।
5- WWE Day 1 में ऐज की हार नहीं होनी चाहिए
WWE Day 1 में ऐज का मुकाबला द मिज से होने जा रहा है। इस फ्यूड के दौरान ऐज vs द मिज मैच के बिल्ड-अप में मिज की वाइफ मरीस ने भी अहम भूमिका निभाई है और उनकी वजह से ऐज को द मिज के खिलाफ झड़प के दौरान काफी मुश्किलें आई हैं। हालांकि, ऐज ने इस हफ्ते मिज और मरीस के वेडिंग सैगमेंट में दखल देकर इस चीज़ का बदला ले लिया था।
ऐसा लग रहा है कि WWE Day 1 में होने जा रहे ऐज vs द मिज के मैच के दौरान भी मरीस दखल देते हुए मिज की मदद करने की कोशिश कर सकती हैं। इस स्थिति में मिज द्वारा ऐज को हराने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। हालांकि, इस मैच में ऐज की हार कराने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे ऐज के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचेगा।
4- WWE Day 1 में ड्रू मैकइंटायर की हार नहीं होनी चाहिए
WWE Day 1 में ड्रू मैकइंटायर का सामना मैडकैप मॉस से होने जा रहा है और इस मैच के दौरान मॉस के साथी हैप्पी कॉर्बिन भी रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं। यह बात तो पक्की है कि कॉर्बिन Day 1 में होने जा रहे मैच में दखल देकर मैकइंटायर को हराने की कोशिश कर सकते हैं।
हालांकि, इस मैच में मैकइंटायर की किसी भी तरह हार नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैकइंटायर को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में बुक किये जाने की खबर है। अगर Day 1 में मैकइंटायर की हार हो जाती है तो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड के दौरान फैंस मैकइंटायर को गंभीरता से नहीं ले पाएंगे।
3&2- WWE Day 1 में RK-Bro की हार नहीं होनी चाहिए
WWE Day 1 में RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & रिडल) को स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच में अपना Raw टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने RK-Bro नेमेंट टूर्नामेंट जीतकर इस मैच में जगह बनाई है और इस वक्त उनके पास काफी मोमेंटम है। यही कारण है कि Day 1 में उनके द्वारा Rk-Bro को हराकर नया चैंपियन बनने की संभावना है।
हालांकि, Day 1 में Rk-Bro की किसी भी हाल में हार नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि Rk-Bro ने अब तक Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में काफी अच्छा काम किया है। यही कारण है कि इस वक्त उनसे टाइटल वापस लेने का मतलब नहीं बनता है। यही नहीं, Day 1 में Rk-Bro के टाइटल हारने की स्थिति में ऑर्टन और रिडल के अलग होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
1- WWE Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की हार नहीं होनी चाहिए
WWE Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। इससे पहले रोमन ने Crown Jewel 2021 में लैसनर के खिलाफ काफी मुश्किल से अपना टाइटल रिटेन किया था। ऐसा लग रहा है कि इस बार भी रोमन को लैसनर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने में काफी मुश्किलें आ सकती हैं।
हालांकि, Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की हार नहीं होनी चाहिए क्योंकि ट्राइबल चीफ इस वक्त WWE के सबसे बड़े स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और उनसे टाइटल वापस लेने का यह सही समय नहीं है। यही नहीं, ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइम सुपरस्टार हैं इसलिए उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनाना सही नहीं रहेगा।