WWE डे 1 (Day 1) पीपीवी धीरे-धीरे काफी नजदीक आता जा रहा है और इस पीपीवी के शुरू होने में दो दिन से भी कम समय रह गया है। इस पीपीवी के लिए कुल 8 मैचों का ऐलान किया गया है जिनमें से एक मैच प्री शो में देखने को मिलेगा। बता दें, प्री शो में होने जा रहे मैच में सिजेरो (Cesaro) & रिकोशे (Ricochet) का सामना शेमस (Sheamus) & रिज हॉलैंड (Ridge Holland) से होगा।वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच शो के मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है। इन दोनों मैचों के अलावा भी Day 1 के लिए कई बेहतरीन मैच बुक किये गए हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि यह पीपीवी देखने में फैंस को काफी मजा आने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी WWE Day 1 में किसी भी हाल में हार नहीं होनी चाहिए।5- WWE Day 1 में ऐज की हार नहीं होनी चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE Day 1 में ऐज का मुकाबला द मिज से होने जा रहा है। इस फ्यूड के दौरान ऐज vs द मिज मैच के बिल्ड-अप में मिज की वाइफ मरीस ने भी अहम भूमिका निभाई है और उनकी वजह से ऐज को द मिज के खिलाफ झड़प के दौरान काफी मुश्किलें आई हैं। हालांकि, ऐज ने इस हफ्ते मिज और मरीस के वेडिंग सैगमेंट में दखल देकर इस चीज़ का बदला ले लिया था। View this post on Instagram Instagram Postऐसा लग रहा है कि WWE Day 1 में होने जा रहे ऐज vs द मिज के मैच के दौरान भी मरीस दखल देते हुए मिज की मदद करने की कोशिश कर सकती हैं। इस स्थिति में मिज द्वारा ऐज को हराने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। हालांकि, इस मैच में ऐज की हार कराने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे ऐज के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचेगा।