#4 शॉन माइकल्स
'द हार्टब्रेक किड' रेसलिंग रिंग में कदम रखने वाले शायद सबसे महानतम रेसलर हैं। उनके सारे ही मैच तकनीकी रूप से एकदम परफेक्ट होते थे। उनका किरदार कुछ ऐसा था कि दर्शक आज भी उन्हें काफी पसंद करते हैं।
कई रॉयल रम्बल मैच जीतने और रेसलमेनिया को कई बार हैडलाइन करने के अलावा वह ड्यूल चैंपियन भी रह चुके हैं। माइकल्स, केविन नैश के साथ पार्टनरशिप में रहते हुए WWE टैग टाइटल्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप एक साथ जीत चुके हैं। इसके अलावा वह यूरोपियन और WWE टाइटल को भी वह एक साथ होल्ड कर चुके हैं।
#3 पेज
यह काफी दुःखद है कि नैक इंजरी होने के कारण पेज को काफी कम उम्र में रेसलिंग से संन्यास लेना पड़ा। हालांकि अपने छोटे से करियर में ही उन्होंने विमेंस रेसलिंग में काफी अहम योगदान दिया है।
पेज ने एमा, नटालिया, एजे ली जैसे स्टार्स के खिलाफ मैच लड़कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद पेज ने टूर्नामेंट के फाइनल में एमा को हराते हुए NXT विमेंस टाइटल पर कब्जा किया। वह यही नहीं ऱूकी और उन्होंने रेसलमेनिया की अगली रात एजे ली को हराते हुए डिवाज चैंपियन बनी। हालांकि मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के कारण उन्हें NXT चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी।