#2 द मिज़
जब द मिज़ साल 2006 में WWE में आए थे, उस वक़्त उन्हें WWE यूनिवर्स से काफी नफरत झेलनी पड़ी थी। इसलिए उन्हें कंपनी में जगह बनाने में कई साल लगे।
साल 2009 से मिज़ के लिए चीजें बदलने लगी जब उन्होंने अपने पार्टनर जॉन को धोखा दिया। जिसके बाद उन्होंने रॉ के एपिसोड के दौरान यूएस टाइटल जीता और इसके बाद ए-लिस्टर के लिए चीजें और भी आसान होती चली गई।
इसके बाद मिज़ ने द बिग शो के साथ टीम बनाकर वर्ल्ड टैग टीम टाइटल्स पर कब्ज़ा किया और इसी के साथ वह WWE इतिहास में तीन टाइटल जीतने वाले पहले सुपरस्टार बने।
#1 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस इस वक़्त शायद WWE में सबसे विवादित हस्ती हैं और वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन के बारे में WWE यूनिवर्स की राय अलग-अलग है। जहां कुछ फैंस उन्हें बेबीफेस के रूप में देखते हुए बोर हो चुके हैं, वहीं कुछ फैंस ऐसे भी जिन्हें द आर्किटेक्ट का यह रूप पसंद है।
राॅलिंस ने इस हफ्ते राॅ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर टैग-टीम चैंपियनशिप जीती। इसी जीत के साथ वह दो टाइटल को एक साथ होल्ड करने वाले सुपरस्टार है। हालांकि वह यह कारनामा पहले भी कर चुके हैं। आपको याद ही होगा कि कैसे साल 2015 में समरस्लैम में उस वक्त WWE चैंपियन रहे सैथ राॅलिंस ने जाॅन सीना को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप जीता था।