WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने 32 साल तक रेसलिंग बिजनेस में काम किया और हाल ही में इन्होंने कंपनी द्वारा रिलीज ‘अंडरटेकर: द लास्ट राइड’ नामक डॉक्यूमेंट्री के अंतिम एपिसोड रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी। रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने के बाद भी कुछ रेसलर्स ने रिंग में वापसी की है और इस वजह से फैंस को लग रहा है कि शायद द अंडरटेकर की भी रिंग में वापसी कर सकते हैं।इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जिन्होंने अंडरटेकर के रेसलिंग से सन्यास लेने के बाद उन्हें रिंग में एक और मैच लड़ने के लिए उकसाने की कोशिश की।5- इलायससुपर शोडाउन पीपीवी 2019 में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी। यह मैच अंडरटेकर के रेसलिंग करियर के सबसे निराशाजनक मैचों में से एक था क्योंकि इस मैच में दोनों ही रेसलर्स अपने फिनिशिंग मूवी का सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी अरब में हुए इस मैच में पहले अंडरटेकर का सामना इलायस से होने वाला था लेकिन बाद कंपनी ने इस प्लान को पूरी तरह बदल दिया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने COVID-19 के दौरान गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की4- WWE स्टार एजे स्टाइल्स रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच बोनयार्ड मैच देखने को मिला था। यह एक शानदार सिनेमेटिक मैच था और दोनों ही रेसलर्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस मैच में हिस्सा लेने के लिए स्टाइल्स ने खुद अंडरटेकर को कॉल किया था और इसके बाद अंडरटेकर इस मैच के तैयार हो गए। इस मैच की सफलता के बाद जुलाई महीने में दिए अपने एक इंटरव्यू में एजे स्टाइल्स बताया कि वह एक बार फिर अंडरटेकर के साथ मैच फाइट करना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो जल्द ही रिंग में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं