डब्लू डब्लू ई (WWE) में ढ़ेरों ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जो गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर फैंस के आकर्षण का केंद्र बने हैं। अक्सर इन रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स के साथ अच्छी फ़िजिक वाले रेसलर को WWE में पुश मिलने की संभावना अधिक होती है।COVID-19 महामारी के समय में भी काफी ऐसे सुपरस्टार्स रहे जिन्होंने अपनी फ़िजिक में बदलाव लाया है। आइए उन पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो खुद रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ाहीथ स्लेटर को WWE से रिलीज़ कर दिया गया है View this post on Instagram I will love you all forever. Thank you my friend my brother @dmcintyrewwe #3mb @wwe #wwe A post shared by HEATH XXII (@heathxxii) on Jul 6, 2020 at 6:28pm PDTअप्रैल 2020 में WWE द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद Slamiversary 2020 में नजर आकर हीथ स्लेटर ने अपना Impact Wrestling डेब्यू किया है।WWE में रहते उनका बॉडी फैट काफी अधिक हुआ करता था और हाल ही में वो एक रॉ एपिसोड में भी नजर आए थे, जहाँ साफ देखा जा सकता था कि स्लेटर पहले से कहीं अधिक फिट नजर आ रहे हैं।अलीBig ups to my personal trainer Doug Simmons who got me in the best shape of my life in just 4 weeks. “Plans will change, our plans won’t.” pic.twitter.com/9CTsaemxje— Mustafa Ali / Adeel Alam (@AliWWE) March 22, 2020रेसलमेनिया 36 के बिल्ड-अप में अली को चोट लग गई थी और तभी से वो रिंग से दूर रहे हैं। लेकिन WWE रिंग से दूर रहते उन्होंने इस समय का भरपूर फायदा उठाया है। रेसलमेनिया से तुरंत पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें उनके शानदार एब्स और बॉडी साइज़ भी पहले से बड़ा नजर आ रहा है।ल्यूक गैलोज़ View this post on Instagram Damn @the_biglg how much shit are you on? @talknshoppodcast @the_biglg @azucarroc #TalkNShopAManiaTapings A post shared by Karl Anderson (@machinegunka) on Jul 6, 2020 at 5:06pm PDTWWE से रिलीज़ होने के बाद अब ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन Impact Wrestling से जा जुड़े हैं। कुछ समय पहले एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर गैलोज़ की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी बॉडी को जबरदस्त तरीके से ट्रांसफॉर्म किया है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में आने से पहले साधारण नौकरी करते थे