5 सुपरस्टार्स जो शायद WWE के गुस्से का शिकार हुए हैं

Enter caption

रैसलिंग की दुनिया में बैकस्टेज हीट एक मशहूर शब्द होता है। कई सुपरस्टार्स इसका शिकार भी रह चुके हैं। अक्सर ऐसा तब होता है जब एक सुपरस्टार अच्छा काम नहीं करता है या फिर दूसरे सुपरस्टार को चोटिल कर देता है। इस तरह की गलतियां WWE के अंदर होती रहती हैं लेकिन कुछ रैसलर्स को ही बैकस्टेज हीट का शिकार बनाया जाता है।

Ad

इस समय भी WWE के अंदर कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनकी बुकिंग अच्छी नहीं चल रही है और हो सकता है कि ये सुपरस्टार्स भी बैकस्टेज हीट का शिकार हो चुके हैं। आईये जानें ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हे शायद WWE सजा दे रही है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Braun Strowman

ब्रॉन स्ट्रोमैन को हमेशा ही एक बड़े सुपरस्टार की तरह देखा गया है जो आगे जाकर WWE का चैंपियन बनेगा। फिलहाल, स्ट्रोमैन चोटिल हैं और इस कारण वह हमें कंपनी के अंदर लड़ते हुए नहीं दिख रहे हैं। हाल ही में स्ट्रोमैन ने अपनी सर्जरी करवाई है और TLC में इनका मैच रॉ के एक्टिंग जनरल मेनेजर बैरन कॉर्बिन के साथ होने वाला है।

Ad

अफवाहों के अनुसार स्ट्रोमैन शोज में देरी से पहुँचते हैं और इस कारण कंपनी इन्हें सजा दे रही है। अब-तक स्ट्रोमैन को चैंपियन बन जाना चाहिए था लेकिन शायद उनकी इस गलती की वजह से WWE ऐसा नहीं कर रही है।

इसके अलावा कई रिपोर्ट्स ने ये दावा किया है कि स्ट्रोमैन लॉकर रूम के बाकी सुपरस्टार्स से अच्छा बर्ताव नहीं करते हैं। शायद इन कारणों से क्रिएटिव टीम स्ट्रोमैन को बड़ा पुश नहीं दे रही है वरना इन्हें अब-तक तो चैंपियन बन जाना चाहिए था।

क्राउन ज्वेल में सभी ने यहीं उम्मीद की थी कि स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर ये अफवाह सच है तो इससे स्ट्रोमैन को काफी नुकसान भी पहुँच सकता है।

WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

द उसोज

The Usos

द उसोज एक अच्छी टैग टीम है। इस टीम में दो सगे भाई जिमी और जे उसो हैं। ये दोनों रैसलर्स 5 बार के WWE टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।

Ad

पिछले कुछ समय से दोनों भाई कंपनी के अंदर काफी शानदार मुकाबले दे रहे थे लेकिन अब कंपनी ने इनकी जगह किक-ऑफ शो में डाल दी है। दोनों के मुकाबले शानदार होते हैं और मेन शो के लायक होते हैं बावजूद कंपनी इन्हें किक-ऑफ में डाल रही है।

अफवाहों के अनुसार द उसोज़ को भी WWE सजा दे रही है। इसकी वजह के बारे में कोई नहीं जानता है। शायद अब चीज़ें ठीक हो चुकी हैं क्योंकि अब द उसोज़ को टैग टीम टाइटल पिक्चर में डाला गया है। आने वाले TLC पीपीवी में हमें द उसोज का सामना द बार और द न्यू डे से होता हुआ दिखेगा। ऐसा हो सकता है कि द उसोज़ इस शो में नए टैग टीम चैंपियंस बन जाएं।

नाया जैक्स

Nia Jax

हाल ही में नया जैक्स ने रॉ में अपनी वापसी की थी। इसके बाद उन्होनें WWE एवोल्यूशन में विमेंस बैटल रॉयल भी जीता और इससे इन्हें रोंडा राउजी के खिलाफ टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिला है। लेकिन सर्वाइवर सीरीज से पहले की रॉ में उन्होनें स्मैकडाउन की सबसे मशहूर सुपरस्टार बैकी लिंच को चोटिल कर दिया था। शायद इसकी सजा इन्हें अब मिलने वाली है।

Ad

इस समय नाया से हर WWE फैन गुस्सा है और अफवाहों के अनुसार WWE भी इनसे काफी नाराज है। नाया ने बैकी के चेहरे पर जोरदार मुक्का मारा था और इस कारण उनके चेहरे से खून निकलने लगा।

बैकी का मैच सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउजी के खिलाफ होने वाला था लेकिन सिर्फ नाया की एक गलती ने इस मैच को होने से रोक दिया। अब देखना होगा कि कंपनी इन्हें किसी भी तरह की सजा देती है या नहीं।

ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar

ब्रॉक लैसनर भले ही कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हों लेकिन शायद अब उनसे भी WWE गुस्सा है। सर्वाइवर सीरीज से पहले की रॉ में लैसनर अपना मैच प्रमोट करने आए थे।

Ad

इस शो में जिंदर महल ने उन्हें डिस्टर्ब भी किया था। जिंदर, लैसनर को शांत रहना सिखा रहे थे और शायद लैसनर को ये पसंद नहीं आया। इसके बाद लैसनर ने महल और द सिंह ब्रदर्स पर हमला किया। इस हमले के दौरान लैसनर ने सुनील सिंह को खतरनाक जर्मन सुप्लेक्स भी लगाया और वह जाके अपनी गर्दन के बल गिरे। ये मूव काफी खतरनाक है और इससे किसी को भी गंभीर चोट लग सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार लैसनर की इस गलती की वजह से बैकस्टेज कई सुपरस्टार्स और WWE ऑफिशल्स ने उन्हें बात सुनाई। लैसनर काफी बड़े सुपरस्टार हैं और ऐसे में WWE उन्हें बड़ी सजा नहीं दे सकती है।

लेखक- केविन कूपर; अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications