रैसलिंग की दुनिया में बैकस्टेज हीट एक मशहूर शब्द होता है। कई सुपरस्टार्स इसका शिकार भी रह चुके हैं। अक्सर ऐसा तब होता है जब एक सुपरस्टार अच्छा काम नहीं करता है या फिर दूसरे सुपरस्टार को चोटिल कर देता है। इस तरह की गलतियां WWE के अंदर होती रहती हैं लेकिन कुछ रैसलर्स को ही बैकस्टेज हीट का शिकार बनाया जाता है।
इस समय भी WWE के अंदर कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनकी बुकिंग अच्छी नहीं चल रही है और हो सकता है कि ये सुपरस्टार्स भी बैकस्टेज हीट का शिकार हो चुके हैं। आईये जानें ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हे शायद WWE सजा दे रही है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन को हमेशा ही एक बड़े सुपरस्टार की तरह देखा गया है जो आगे जाकर WWE का चैंपियन बनेगा। फिलहाल, स्ट्रोमैन चोटिल हैं और इस कारण वह हमें कंपनी के अंदर लड़ते हुए नहीं दिख रहे हैं। हाल ही में स्ट्रोमैन ने अपनी सर्जरी करवाई है और TLC में इनका मैच रॉ के एक्टिंग जनरल मेनेजर बैरन कॉर्बिन के साथ होने वाला है।
अफवाहों के अनुसार स्ट्रोमैन शोज में देरी से पहुँचते हैं और इस कारण कंपनी इन्हें सजा दे रही है। अब-तक स्ट्रोमैन को चैंपियन बन जाना चाहिए था लेकिन शायद उनकी इस गलती की वजह से WWE ऐसा नहीं कर रही है।
इसके अलावा कई रिपोर्ट्स ने ये दावा किया है कि स्ट्रोमैन लॉकर रूम के बाकी सुपरस्टार्स से अच्छा बर्ताव नहीं करते हैं। शायद इन कारणों से क्रिएटिव टीम स्ट्रोमैन को बड़ा पुश नहीं दे रही है वरना इन्हें अब-तक तो चैंपियन बन जाना चाहिए था।
क्राउन ज्वेल में सभी ने यहीं उम्मीद की थी कि स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर ये अफवाह सच है तो इससे स्ट्रोमैन को काफी नुकसान भी पहुँच सकता है।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।