यूनिवर्सल चैंपियनशिप वर्तमान में WWE RAW का सबसे बड़ा टाइटल है। इस टाइटल की शुरुआत WWE के दो सबसे बड़े ब्रांड रॉ और स्मैकडाउन लाइव के विभाजन के बाद हुई। जहां रॉ रोस्टर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप और स्मैकडाउन लाइव में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप गई।
यूनिवर्सल टाइटल को पहली बार फिन बैलर ने अपने नाम किया था। लेकिन दुर्भाग्य से चोट के कारण 24 घंटों के भीतर ही उन्हें अपनी चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी। इसके बाद से केविन ओवेंस, गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ही इस टाइटल को अपने नाम करने में कामियाब हुए।
पिछले कुछ महीनों से ब्रॉक लैसनर ही इस टाइटल को अपने पास रखे हुए हैं लेकिन अब शायद वक्त आ गया है कि कम्पनी उनसे यह टाइटल वापिस ले ले, क्योकि ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइमर हैं और लंबे समय से इस टाइटल को अपने पास रखे हुए हैं जबकि दर्शक और फैंस अब इस टाइटल को रखने वाले सुपरस्टार को रॉ के हर एपिसोड में देखना चाहते हैं।
ऐसे में हमें लगता है अब कम्पनी इस साल इस चैंपियनशिप के चेहरे जरूर बदलेगी और बहुत से मौजूदा सुपरस्टार्स को इस टाइटल की रेस में पुश करेगी, जो वाकई इस टाइटल को जीतने की काबिलियत रखते हैं।
आज हमने उन 5 सुपरस्टार्स की सूची तैयार की है जिन्हें कम्पनी इस साल 2019 में यूनिवर्सल टाइटल जरूर सौंप सकती है:
#5 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस वर्तमान में रोमन रेंस के बाद रॉ के मौजूदा सुपरस्टार्स में से एक बड़े सुपरस्टार हैं। सैथ ने रॉयल रंबल जीतकर ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपना प्रतिद्वंदी चुना। अब रैसलमेनिया 35 में इनके बीच एक धमाकेदार मुकाबला होने वाला है।
सैथ रॉलिंस WWE के सभी बड़े टाइटल्स को अपने नाम कर चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल को एक बार भी नही जीता है। लेकिन हमें लगता है अब कम्पनी उन्हें इस बार यह मौका देगी और इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि रैसलमेनिया 35 में हम सैथ रॉलिंस को ब्रॉक के खिलाफ मुकाबला जीतकर यूनिवर्सल टाइटल को अपने नाम करते हुए देख सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कम्पनी ने बार-बार ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रेस से पीछे लिया है। क्राउन ज्वेल में बैरन कॉर्बिन ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे मैच हार गए और विंस मैकमैहन ने रॉयल रंबल में उनकी जगह फिन बैलर को मौका दिया। यह निश्चित ही दर्शकों को पसंद नही आया क्योंकि सभी चाहते थे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बनें। लेकिन कम्पनी ने ब्रॉक लैसनर के सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हमेशा कमजोर बताया। हमें लगता है अब शायद इस साल ब्रॉन स्ट्रोमैन को कम्पनी यूनिवर्सल चैंपियन बना सकती है।
यदि रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस मुकाबला जीतते हैं तो शायद हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन हील कैरेक्टर में देखने को मिल सकते हैं और वे सैथ रॉलिंस से इस टाइटल के लिए फ्यूड कर सकते हैं।
#3 ड्रू मैकइंटायर
वर्तमान में रॉ रोस्टर में हील का मुख्य किरदार निभा रहे ड्रू मैकइंटायर रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला लड़ने वाले हैं। कम्पनी को रैसलमेनिया 35 के बाद के लिए भी एक अच्छी स्टोरीलाइन मिल गई है जोकि बहुत लंबे समय तक WWE यूनिवर्स में चर्चा का विषय बन सकती है।
इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर के लिए भी यह कम्पनी की तरफ से अच्छा रन है। जैसा कि आप सभी जानते हैं ड्रू मैकइंटायर भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन हैं और कम्पनी के मालिक की भी पहली पसंद बनते जा रहे हैं। इस बात में कोई शक नही है कि वे जरूर लंबे समय तक के लिए एक बड़े टाइटल को अपने पास रख सकते हैं। इस विकल्प की भी बहुत अधिक संभावना है कि इस साल हमे ड्रू मैकइंटायर यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए दिखाई देंगे।
#2 रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर से पहले रोमन रेंस ही इस टाइटल को अपने पास रखे हुए थे। रोमन रेंस ने यह टाइटल समरस्लैम 2018 में ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार जीता था। लेकिन अक्टूबर 2018 में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी क्योकि वे ल्यूकीमिया के कारण WWE से जा रहे थे। इसके बाद से ब्रॉक लैसनर ही इस टाइटल को अपने पास रखे हुए हैं।
अब हमे लगता है डीन एम्ब्रोज़ WWE से जा रहे हैं तो शील्ड टीम शायद नही होगी। ऐसे में रोमन रेंस के लिए कम्पनी की तरफ से एक बड़े प्लान की जरूरत है और उन्हें किसी चैंपियनशिप की रेस में आगे पुश करना बहुत जरूरी है। इसीलिए हमें लगता है इस साल रोमन रेंस दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।
#1 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव के सबसे मुख्य सुपरस्टार हैं। कुछ सालों से एजे स्टाइल्स ही स्मैकडाउन को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। एजे स्टाइल्स WWE वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं लेकिन अब वे किसी भी चैंपियनशिप की रेस में नही हैं, फ़िलहाल उनका मुकाबला रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स से होने वाला है।
सभी जानते हैं कि इस साल सुपरस्टार्स शेक-अप के दौरान कुछ बड़े सुपरस्टार्स के ब्रांड्स में बड़ा फेर बदल होने वाला है। हमें लगता है अब समय आ गया है कि एजे स्टाइल्स रॉ रोस्टर में चले जाएं। हमें उम्मीद है रॉ रोस्टर में जाने के बाद विंस मैकमैहन एजे स्टाइल्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जरूर पुश करेंगे।